
- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की गोद में नजर आ रही बच्ची अनन्या पांडे हैं, जो आज की पीढ़ी की लोकप्रिय एक्ट्रेस में शामिल हैं,
- अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर रेखा को ट्रिब्यूट देते हुए उमराव जान के पोस्टर के पास खड़े होकर अपनी तस्वीर शेयर की है.
- हाल ही में रेखा की फिल्म उमराव जान को री रिलीज किया गया था, जिसमें कई सितारे रेखा की फिल्म देखने पहुंचे थे.
आपको भी अपने पसंदीदा कलाकारों की तस्वीर देखना पसंद होगा, जिसमें उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता हैं. ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की उमराव जान यानी कि रेखा के साथ एक ऐसी सेलिब्रिटी की तस्वीर, जो आज की जनरेशन की फेवरेट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. उनकी फिल्मों के साथ इनका फैशन भी एक नंबर हैं, तो जरा इस तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि रेखा की गोद में नजर आ रही ये बच्ची कौन है?
उमराव जान के साथ गोद में ये बच्ची कौन
इंस्टाग्राम पर thefilmyofficial नाम से बने पेज पर रेखा की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, तस्वीरों में रेखा ब्लैक कलर का कोट पहने एक छोटी सी बच्ची को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए हैं कि यह कौन है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. इसके साथ अनन्या पांडे ने उमराव जान के पोस्टर के पास खड़े होकर भी एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें रेड कलर के शॉट्स और टीशर्ट में वो बेहद ही मासूम लग रही हैं. इन तस्वीरों में रेखा को ट्रिब्यूट देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा री आंटी (रेखा) के लिए, यह देखने के लिए स्वाइप कीजिए कि कैसे अभी भी कुछ नहीं बदला है, उमराव जान थिएटर में है. हाल ही में रेखा की फिल्म उमराव जान को री रिलीज किया गया था, इस मौके पर सभी एक्टर एक्ट्रेस रेखा की फिल्म देखने पहुंचे थे.
6 साल से फिल्म इंडस्ट्री में छाई है अनन्या पांडे
बता दें कि अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, अभी तक उनकी कई फिल्में रिलीज हुई है. जिसमें से उनकी तीन फिल्में हिट रही, इसमें पति-पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल-2 और केसरी चैप्टर 2 शामिल है. अनन्या की फिल्म गहराइयां और CTRL ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इन फिल्मों के लिए भी अनन्या को काफी सराहना मिली थी. हालांकि उनकी फिल्मों के ग्राफ में हिट से ज्यादा फ्लॉप देखने को मिली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं