विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2025

गेम चेंजर की रिलीज के बीच इस एक्टर ने पहले ही दिन ही घटाए फिल्म के प्राइस, 99 रुपए में देखें, बोले- और क्या बच्चे की जान लेगा

10 जनवरी को राम चरण की गेम चेंजर को टक्कर देने आई बॉलीवुड फिल्म फतेह के ओपनिंग डे पर टिकट सिर्फ 99 रुपए की है.

गेम चेंजर की रिलीज के बीच इस एक्टर ने पहले ही दिन ही घटाए फिल्म के प्राइस, 99 रुपए में देखें, बोले- और क्या बच्चे की जान लेगा
फतेह के पहले दिन की टिकट होगी 99 रुपए
नई दिल्ली:

10 जनवरी को केवल राम चरण की गेम चेंजर ही नहीं बल्कि अन्य कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं. हालांकि बजट के मामले में जहां गेम चेंजर नंबर वन पर है. लेकिन इस फिल्म से टकराने आई सोनू सूद की फतेह भी 10 जनवरी को दस्तक दे चुकी है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, विजय राज और नसीरूद्दीन शाह अहम किरदार में सोनू सूद के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी साइबर अपराध की अंधेरी दुनिया पर आधारित है. फतेह को जॉन विक का भारत का जवाब माना जा रहा है, जिसमें हाई-ऑक्टेन स्टंट और एक एंटरटेनिंग स्टोरी है. 

इसीलिए फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पहले ही दिन फिल्म की टिकट केवल 99 रुपए होने वाली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम फैंस को दी है. वीडियो में अनाउंसमेंट करते हुए एक्टर कहते हैं, तो ये जो कहानी है ये आप लोगों की कहानी है. जो आपके लिए फिल्म बनाई गई है. ये आप तक कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. 10 जनवरी को थियेटर में रिलीज हो रही है तो आप के लिए पूरे देश के लिए पहले दिन फतेह का प्राइस रहेगा 99 रुपए. 

इतना ही नहीं दबंद एक्टर ने यह भी कहा कि वह फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सभी प्रॉफिट चैरिटी में देंगे. उन्होंने कहा, इस फिल्म की पूरी की पूरी कलेक्शन का जो प्रॉफिट होगा सिर्फ चैरिटी में जाएगा. 

गौरतलब है कि आरआरआर एक्टर राम चरण की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि राम चरण बंपर ओपनिंग करती हुई नजर आएगी, जिसके चलते देखना होगा कि फतेह का कलेक्शन कितना होने वाला है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com