विज्ञापन

इस फिल्म ने पहले दिन की 56 रुपये की कमाई, पकड़ी ऐसी रफ्तार शोले को भी दे डाली टक्कर, बनी 1975 की नंबर 2 मूवी

साल 1975 में एक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका रिलीज के शुरुआती दिनों में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा. लेकिन समय बीता और ऐसा दौर आया कि ये शोले को टक्कर देने लगी.

इस फिल्म ने पहले दिन की 56 रुपये की कमाई, पकड़ी ऐसी रफ्तार शोले को भी दे डाली टक्कर, बनी 1975 की नंबर 2 मूवी
शोले को इस फिल्म से मिली थी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली:

30 मई, 1975 में रिलीज हुई एक कम बजट फिल्म ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया. ‘जय संतोषी मां' नाम की इस फिल्म ने पहले दिन मुंबई में महज 56 रुपये का कलेक्शन किया था. उस समय ट्रेड एनालिस्ट्स ने इसे फ्लॉप फिल्म करार दिया, लेकिन जनता के प्यार और माउथ पब्लिसिटी ने इस फिल्म को रातोंरात सुपरहिट बना दिया. यह फिल्म न सिर्फ 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली, बल्कि उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, जिसने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ‘शोले' को कड़ी चुनौती दी. आईएमडीबी के मुताबिक ये 1975 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है.

55 लाख रुपये के बजट में बनी ‘जय संतोषी मां' को विजय शर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसमें कानन कौशल, अनीता गुहा और रजनी बाला जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की थी. फिल्म की कहानी मां संतोषी के भक्तों की आस्था और चमत्कारों पर आधारित थी, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया. रिलीज के बाद शुरुआती दिनों में फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. डिस्ट्रीब्यूटर्स भी इसे लेने से हिचक रहे थे.

जय संतोषी मां फुल मूवी

‘जय संतोषी मां' ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कहलाई. फिल्म ने रमेश सिप्पी की ‘शोले' को टक्कर दी, जो 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी. ‘शोले' में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज सितारे थे, लेकिन ‘जय संतोषी मां' ने अपनी सादगी और भक्ति भाव से दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म उस दौर की उन चुनिंदा फिल्मों में से थी, जिन्होंने कम बजट में भी बड़ा कमाल किया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com