
साउथ सिनेमा में ऐसी कई सारी फिल्में हैं, जिनका बॉलीवुड रीमेक बना और उन्हें कई सारे भाषाओं में भी रिलीज किया गया. इसी तरह से यह एक फिल्म भी है, जो साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और पहले ही दिन इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को 2 से 5 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया, लेकिन यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 50 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 62 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इतना ही नहीं यह फिल्म डेढ़ सौ दिनों तक बड़े पर्दे पर लगी रही. इसके बाद इसका हिंदी, तमिल, तेलुगू जैसी 6 भाषाओं में इसका रीमेक भी बनाया गया.
मलयालम इंडस्ट्री की सबसे हिट फिल्म
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम है, जिसका डायरेक्शन जीतू जोसेफ ने किया था. इस फिल्म में मोहनलाल के साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल, आशा शरत, सिद्दीकी, कलाभवन शाजोन, रोशन बशीर और नीरज माधव जैसे एक्टर लीड रोल में थे. साल 2015 में इसका हिंदी रीमेक दृश्यम नाम से बना, जिसमें अजय देवगन ने मोहनलाल का किरदार निभाया था. मलयालम भाषा में ही इसका सीक्वल 2021 में रिलीज किया गया, जिसके बाद हिंदी में भी इसका सीक्वल आया.
6 भाषाओं में रिलीज हुई दृश्यम फिल्म
19 दिसंबर 2013 को दृश्यम फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, यह 50 करोड़ कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी. इसे मलयालम के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल भाषाओं में इसी नाम से रीमेक किया गया और सिंहल में ये फिल्म धर्म युद्ध के नाम से बनी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका इंग्लिश रीमेक बनने की प्लानिंग भी है. मेकर्स दृश्यम 3 भी इसी साल रिलीज करने वाले हैं, जिसका हिंदी रीमेक भी बनाया जाएगा.
फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है, जिसे सॉल्व करने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं और एक चौथी फेल इंसान बड़ी आसानी से इस मर्डर को पुलिस से छुपा लेता है, जो वह अपनी बेटी को बचाने के लिए करता है. कहा जा रहा है कि इसके थर्ड पार्ट में आरोपी अपना गुनाह कबूल कर लेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं