सोशल मीडिया पर न जाने बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन के दिनों की कितनी ही तस्वीरें मिल जाएंगी. ऐसी ही एक फोटो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस फोटो में बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पहचानना लोगों के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता जा रहा है.
इस वायरल हो रही फोटो में आप एक छोटी सी बच्ची को देख सकते हैं. बच्ची ने अपने हाथ में किताब पकड़ा है और वह जोर से खिलखिलाकर हंस रही है. क्या हुआ पहचान पाए आप इन्हें? अगर नहीं, तो बता दें कि यह बच्ची आज एक सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें बहुत एक्टिव देखा जाता है.
अब भी नहीं पहचान पाए तो फिर चलिए आपको बता ही देते हैं. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऋचा चड्ढा हैं. जी हां, ऋचा चड्ढा अपने चाइल्डहुड में बहुत क्यूट दिखती थीं. ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उन्हें अक्सर सभी जरूरी मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है. अपने बेबाक नेचर की वजह से ऋचा कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग ऋचा के क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे.
बात करें ऋचा चड्ढा के पर्सनल लाइफ की तो वे बॉलीवुड अभिनेता अली फजल को डेट कर रही हैं. दोनों सालों से एक साथ हैं और हाल ही में इनकी शादी की अफवाह भी उड़ी थी. दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा से ही पब्लिक रखा है. ऋचा फुकरे, मसान, गैंग्स ऑफ वसेपुर, मैडम चीफ मिनिस्टर, सेक्शन 375, पंगा और शकीला जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं.
ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं