टीवी की दुनिया हो या बड़ा पर्दा फैंस अपने चहेते स्टार्स के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. स्टार्स की लाइफ, लाइफ स्टाइल, फैमिली यहां तक की वे बचपन में कैसे दिखते थे इसका भी क्रेस फैंस में देखा गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें धूम मचा रही हैं. यहां तक की फैंस उन्हें पहचानने की कोशिश भी कर रहे हैं. कई लोग सही अंदाजा लगा लेते हैं तो कई लोग चूक जाते हैं. ऐसे ही हम भी आपके लिए लेकर आए हैं. आपके पसंदीदा सितारे की तस्वीर जी हां, इंटरनेट पर वायरल हो रही ये तस्वीर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और नामी परिवार की है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीर
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मां के साथ उनका बच्चा खेलता नजर आ रहा है. ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि पटौदी परिवार का बेटा है. जी हां, इस तस्वीर में नजर आ रही महिला जानी-मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं और यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान हैं.
पत्नी और बेटी भी हैं स्टार
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 में हुआ था. सैफ हिन्दी सिनेमा जगत के जाने माने सितारे हैं. पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी वहीं साल 2004 में दोनों अलग हो गए. सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. सैफ के चार बच्चे हैं. जिसमें से सारा अली खान भी जानी मानी अभिनेत्री हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं