![पाकिस्तान में जन्म, आज भारत का नागरिक, सलमान खान पर भी चला आवाज का जादू, शोले के गब्बर के साथ इस बच्चे को पहचाना क्या? पाकिस्तान में जन्म, आज भारत का नागरिक, सलमान खान पर भी चला आवाज का जादू, शोले के गब्बर के साथ इस बच्चे को पहचाना क्या?](https://c.ndtvimg.com/2023-06/t01aslgo_adnan-sami_625x300_22_June_23.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड में चाहे एक्टर हो या सिंगर अगर फैंस के दिल में बस जाए तो इतनी आसानी से नहीं निकलता. वहीं चाहे वह सरहद पार का क्यों ना हो. आज हम आपको बॉलीवुड सिंगर की एक बचपन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिनके गाने ही नहीं 90 के दशक से हमारे दिल पर राज करते हैं. जबकि वह पाकिस्तान में जन्मे हैं. हालांकि अब वह भारतीय नागरिक बन चुके हैं. इतना ही नहीं इस सिंगर का नाता बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार से है. क्या आप अब भी शोले के अमजद खान के साथ दिख रहे इस गोलू मोलू बच्चे को नहीं पहचान पाए.
जी हां यह और कोई नहीं बल्कि सिंगर अदनान सामी हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने बॉलीवुड को दिए हैं. वहीं उनकी आवाज का जादू हर किसी के दिल पर राज करता है. सिंगर अदनान सामी की पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है.
![cct0r0eo](https://c.ndtvimg.com/2023-06/cct0r0eo_adnan_625x300_22_June_23.jpg)
गौरतलब है कि अदनान सामी एक मशहूर पाकिस्तानी गायक हैं, जिनकी असल जिंदगी में न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं गायक अदनान सामी ने पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ कर 2016 में भारतीय नागरिकता हासिल कर ली है. जबकि इसके चलते उन्हें तीखी प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा था.
बता दें, तेरा चेहरा, लिफ्ट करादे, ए उड़ी उड़ी, बजरंगी भाईजान का गाना भर दो झोली मेरी जैसे गानों से अदनान सामी बॉलीवुड पर राज करते हैं.
ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं