विज्ञापन

पृथ्वीराज कपूर की इस खूबसूरत बेटी को नहीं मिली पहचान, बेटा आज भी कर रहा संघर्ष, टीवी में करना पड़ रहा काम

हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' राज कपूर की एक ही बहन उर्मिला सियाल कपूर थीं, जिन्होंने कपूर खानदान के नियमों के चलते कभी भी फिल्मी पर्दे पर काम नहीं किया. पृथ्वीराज कपूर और रामसरनी मेहरा कपूर की बेटी उर्मिला सुंदरता में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थीं.

पृथ्वीराज कपूर की इस खूबसूरत बेटी को नहीं मिली पहचान, बेटा आज भी कर रहा संघर्ष, टीवी में करना पड़ रहा काम
कपूर खानदान से जुड़ा ये एक्टर आज भी पहचान का मोहताज
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के 'शोमैन' राज कपूर की एक ही बहन उर्मिला सियाल कपूर थीं, जिन्होंने कपूर खानदान के नियमों के चलते कभी भी फिल्मी पर्दे पर काम नहीं किया. पृथ्वीराज कपूर और रामसरनी मेहरा कपूर की बेटी उर्मिला सुंदरता में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थीं. 1933 में पैदा हुईं उर्मिला बस राज कपूर से छोटी और भाई शम्मी कपूर व शशि कपूर से बड़ी थीं. उर्मिला का निधन 25 जुलाई 2001 में 67 साल की उम्र में हुआ था. भले ही उर्मिला फिल्मों में ना आई हों, लेकिन उनके बेटे ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में काम किया था. उर्मिला के बेटे और राज कपूर के भांजे का नाम जतिन सियाल है और वह अपने इंस्टा बायो में अपना नाम जतिन पृथ्वीराज कपूर लिखते हैं.

जतिन सियाल के बारे में

जतिन सियाल स्टार मामा शशि कपूर की फिल्म अजूबा (1991) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों से जुड़े थे. इसके साथ ही जतिन ने स्टार कजिन ऋषि कपूर की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म आ अब लौट चले (1999) के लिए भी काम किया था. जतिन ने बहुत जल्द फिल्म डायरेक्शन छोड़ अभिनय करना शुरू किया. जतिन सियाल ने छोटे पर्दे पर खूब काम किया है. जतिन 1995 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. जतिन को सांस, दर्द, संजीवनी, रिश्ते, टश्न ए इश्क, दरार और परंपरा समेत कई टीवी शो में देखा गया है. एक्टर ने वेब-सीरीज पॉटलक (2021) में गोविंद शास्त्र नाम का किरदार प्ले किया था. जतिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक एक्टर बनने के लिए उन्हें भी एक आउटसाइडर की तरह खूब संघर्ष करना पड़ा है.


जतिन की पर्सनल लाइफ

जतिन ने कविता शर्मा से शादी रचाई और इस शादी से जतिन की दो बेटियां अमेया और मायरा हैं. जतिन के भाई मंधीर सियाल एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. बता दें, जतिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन पोस्ट शेयर करते रहते हैं. जतिन सोशल मीडिया पर अपने काम के कम और पर्सनल लाइफ से जुड़े ज्यादा पोस्ट करते हैं. जतिन के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा वह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फैमिली कपूर खानदान के अहम सदस्य हैं. दरअसल, जतिन एक साधारण लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं और उनकी सिंपलिसिटी उनके सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: