विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

डब्बा कार्टेल की ये एक्ट्रेस है आलिया भट्ट की फेवरेट, ताइक्वांडो में हैं चैंपियन, जानते हैं नाम

निमिषा साजयान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. मलयाली लोगों के दिलों पर राज करने वाली निमिषा साजयान की स्कूली एजुकेशन मुंबई के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से हुई हैं. केजी सोमौया कॉलेज से उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन पूरी की.

डब्बा कार्टेल की ये एक्ट्रेस है आलिया भट्ट की फेवरेट, ताइक्वांडो में हैं चैंपियन, जानते हैं नाम
डब्बा कार्टल में दिखी ये डस्की ब्यूटी है ताइक्वांडो चैंपियन
नई दिल्ली:

डब्बा कार्टल वेबसीरीज ओटीटी के दर्शकों को खासी पसंद आ रही है. इस वेबसीरीज ने शबाना आजमी के अलावा साउथ इंडियन सिनेमा के भी कुछ खास चेहरे दिख रहे हैं. जिनमें से एक हैं मलयालम मूवी में काम करने वाली निमिषा साजयान. निमिषा साजयान मलयालम फिल्म इंड्स्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. जो शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे और अंजली आनंद के बीच डब्बा कार्टल में अपनी एक अलग छाप छोड़ रही है. वैसे तो पूरी डब्बा कार्टल की कास्ट ही लोगों का ध्यान खींच रही है लेकिन निमिषा साजयान खास सुर्खियां बटोर रही हैं.

मुंबई से हैं निमिषा साजयान

निमिषा साजयान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. मलयाली लोगों के दिलों पर राज करने वाली निमिषा साजयान की स्कूली एजुकेशन मुंबई के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से हुई हैं. केजी सोमौया कॉलेज से उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन पूरी की. निमिषा साजयान ने बचपन से ही ये तय कर लिया था कि बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगी. 12 क्लास में पहुंचते पहुंचते उन्हें ये अहसास हो गया था कि अपने मलयाली लुक्स के चलते उन्हें मलयालम फिल्म इंड्स्ट्री में अपनी किस्मत ट्राई करना चाहिए.

19 की उम्र से शुरू की एक्टिंग

निमिषा साजयान ने 19 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उनकी पहली फिल्म थी Thondimuthalum Driksakshiyum. मुंबई में रहने की वजह से निमिषा साजयान को मलयालम अच्छे से नहीं आती थी. लेकिन अपनी काम चलाऊ मलयालय से ही निमिषा साजयान ने अच्छा खासा रंग जमा दिया. दर्शकों को उनकी एक्टिंग पसंद आई. जिसके बाद निमिषा साजयान मलयालम फिल्मों की फेवरेट एक्ट्रेस बनती चली गईं.

ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट, आलिया की फेवरेट

निमिषा साजयान एक्टिंग की दुनिया में तो महारत रखती ही हैं वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं. नर्सरी क्लास से ही वो ताइक्वांडो सीख रही हैं हैं ग्रेड 8 ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं. इस खेल में वो कई स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन्स का भी हिस्सा बन चुकी हैं. निमिषा साजयान ने साल 2024 में पोचर नाम की ड्रामा सीरीज में काम किया था. इसकी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर थीं आलिया भट्ट. निमिषा साजियान की तारीफ में आलिया भट्ट ने उनके लिए अलग से एक नोट भी लिखा था. और उन्हें सीरीज का दिल बताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com