विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

असली कबीर सिंह एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मैं कपड़े बदल रही थी डायरेक्टर बिना दरवाजा खटखटाए अंदर आ गया

एक्ट्रेस ने कहा कि वह उस डायरेक्टर पर चिल्लाईं, "जैसे ही वह अंदर आए, मैं सोच भी नहीं रही थी. यह सिर्फ एक रिएक्शन था और मैंने चिल्ला दिया. मैं पूरी तरह से पागल हो गई. मैं 22 साल की थी. जब वह वहां से चले गए तो लोगों ने मुझसे कहा कि 'मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था'.

असली कबीर सिंह एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मैं कपड़े बदल रही थी डायरेक्टर बिना दरवाजा खटखटाए अंदर आ गया
शालिनी पांडे की वैनिटी में घुस आया था डायरेक्टर
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने एक इंटरव्यू में एक हैरान करने वाली घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एक साउथ डायरेक्टर उनकी वैनिटी वैन में घुस आया था. उस वक्त एक्ट्रेस अपनी ड्रेस चेंज कर रही थीं. फिल्मीज्ञान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने दरवाजा नहीं खटखटाया और बस अंदर चला आया. इसके बाद शालिनी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में खुद को बचाने के लिए लिमिट्स तय की थीं. फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में डिटेल में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने अपने करियर में केवल अच्छे आदमियों के साथ ही काम किया है. मैंने अपने जीवन में बुरे आदमियों के साथ भी काम किया है. मैं ऑन-स्क्रीन, ऑफ-स्क्रीन और क्रू के अंदर की बात कर रही हूं. आपको बस लिमिट तय करनी होती हैं. मैंने सबसे ज्यादा अराजक पुरुषों का भी सामना किया है. यह भी सच्चाई है." 

उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं आती. शुरू में मुझे कुछ पता नहीं था. मैं पूरी तरह से आउट साइडर हूं. मैंने अपने परिवार को छोड़ दिया और मेरे पास वापस जाने के लिए कोई नहीं था. ऐसे हालात में किसी को कैसा होना चाहिए, यह पूछने के लिए मेरे पास होता ही नहीं था. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे खुशी होती है कि मैं ऐसी ही थी. मैं भोली थी, लेकिन मेरी लिमिट्स सख्त थीं."

एक अजीब घटना को याद करते हुए, उन्होंने कहा, "अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी. डायरेक्टर मेरी वैन में आय गया. उसने दरवाजा नहीं खटखटाया और मैं कपड़े बदल रही थी. उसने बस दरवाजा खोला और अंदर आ गया. यह एक लड़की है जिसने अभी-अभी अपनी पहली फिल्म की है. लोग आमतौर पर आपको बहुत मीठा बनने और लोगों का बुरा न मानने के लिए कहते हैं. वे कहते हैं, 'नहीं तो, तुम्हें फिल्में नहीं मिलेंगी'."

पांडे ने कहा कि वह उस डायरेक्टर पर चिल्लाईं, "जैसे ही वह अंदर आए, मैं सोच भी नहीं रही थी. यह सिर्फ एक रिएक्शन था और मैंने चिल्ला दिया. मैं पूरी तरह से पागल हो गई. मैं 22 साल की थी. जब वह वहां से चले गए तो लोगों ने मुझसे कहा कि 'मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था'. लेकिन मैनर्स होने चाहिए. सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं, आप बिना खटखटाए अंदर नहीं जा सकते. आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते. और मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने साथ रखा है. मैं लोगों को एक गुस्सैल इंसान लगती थी. लेकिन मुझे खुद को बचाने के लिए कुछ चीजें करनी पड़ीं." 

महाराज एक्टर ने कहा कि अब उन्होंने जीवन में ऐसी चीजों से निपटना सीख लिया है. उन्होंने बताया, "बाद में, मुझे एहसास हुआ कि लोगों पर झपटने के बजाय ऐसी चीजों को कैसे कंट्रोल किया जाए." शालिनी पांडे को आखिरी बार हिंदी फिल्म महाराज में देखा गया था जिसमें उन्होंने आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. वह धनुष के डायरेक्शन में बन रही फिल्म इडली कढ़ाई की रिलीज की तैयारी कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com