विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

नेटफ्लिक्स और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में डील, 'डब्बा कार्टेल' और 'क्वीन ऑफ द हिल' पर काम शुरू

नेटफ्लिक्स ने रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है.

नेटफ्लिक्स और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में डील, 'डब्बा कार्टेल' और 'क्वीन ऑफ द हिल' पर काम शुरू
नेटफ्लिक्स के साथ जुड़ा फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स ने रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है. 'दिल चाहता है' के अलावा 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'लक्ष्य', 'तूफान' और 'डॉन' फ्रैंचाइजी जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हैं. यह रचनात्मक गठजोड़ भारत में नेटफ्लिक्स के विविधता वाले सीरीज स्लेट की रोमांचक रेंज से मेल खाता है.

एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने सीरीज बैनर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत नेटफ्लिक्स के मेम्बर्स के लिए तरह-तरह की कहानियां लेकर आएगा. नेटफ्लिक्स के मेम्बर्स 190 से ज्यादा देशों में हैं और दो प्रोजेक्ट्स तो अंतरिम रूप से शुरू भी हो चुके हैं, जिनके टाइटल हैं, 'डब्बा कार्टेल' और 'क्वीन ऑफ द हिल'. 'डब्बा कार्टेल' 5 गृहिणियों की कहानी है, जो एक सीक्रेट कार्टेल चलाती हैं. इधर 1960 के दशक की जैज़ संगीत से समृद्ध मुंबई के परिदृश्य में हसरत, प्यार, दोस्ती और धोखे पर आधारित 'क्वीन ऑफ द हिल' में दो महत्वाकांक्षी औरतों का रिश्ता है, जो शहर को हमेशा के लिये बदल देगा.

नेटफ्लिक्स इंडिया में कंटेन्ट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, 'हम भारत के नई रचनात्मकता वाले स्टूडियोज में से एक, एक्सेल एंटरटेनमेंट से साझेदारी करके उत्साहित हैं. उन्होंने लगातार मनोरंजन की सीमाओं को आगे बढ़ाया है और हमें ऐसी कहानियां दी हैं, जो समय की परीक्षा पर खरी उतरी हैं. हम नेटफ्लिक्स पर उनका स्वागत करते हुए खुश हैं.'

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, 'नेटफ्लिक्स के साथ हमारी भागीदारी स्टोरीटेलिंग के चहल-पहल से भरे 20 साल के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए एक नए वैश्विक अध्याय को खोलती है. हम भारत और दुनियाभर के लोगों के मनोरंजन के लिये विविधता वाली असाधारण कहानियां लाने का मौका पाकर उत्साहित हैं. हम नेटफ्लिक्स के साथ इस नये अध्याय की शुरूआत करने के लिए रोमांचित हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com