विज्ञापन

पहला डेब्यू रहा सुपर फ्लॉप फिर भी हजारों करोड़ की मालकिन है यह बच्ची, फैमिली की नेट वर्थ जानकर उड़कर जाएंगे आपके होश

यह एक एक्ट्रेस के बचपन की फोटो है. जो देश की सबसे बड़ी वेब-सीरीज में काम कर चुकी है और जब अभिनय की दुनिया में उसका सिक्का नहीं चला तो एक ऐसे शख्स से शादी रचाई, जिसकी नेटवर्थ 50 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

पहला डेब्यू रहा सुपर फ्लॉप फिर भी हजारों करोड़ की मालकिन है यह बच्ची,  फैमिली की नेट वर्थ जानकर उड़कर जाएंगे आपके होश
Her first debut was a super flop but still this girl is the owner of thousands of crores you will be shocked to know the net worth of her family
नई दिल्ली:

Guess THIS Actress: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स को बड़ी फिल्में और वेब-सीरीज में काम करने का मौका मिला है, जो बड़े-बड़े फिल्म डायरेक्टर के संगे-संबंधी है. खैर, इंडियन सिनेमा ही नहीं बल्कि दुनिया की हर फिल्म इंडस्ट्री में यह सब आम है, लेकिन खास बात यह है कि हिट वही होता है, जो दर्शकों में नजर बेहतर काम करता है. बात कर रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस की जो देश की सबसे बड़ी वेब-सीरीज में काम कर चुकी है और जब अभिनय की दुनिया में उसका सिक्का नहीं चला तो एक ऐसे शख्स से शादी रचाई, जिसकी नेटवर्थ 50 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस एक्ट्रेस को एक्टिंग विरासत में मिली है और उनके दादा, पिता और मां सभी अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.

कौन है यह अरबपति एक्ट्रेस ?
दरअसल, बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल की, जो कि फिल्म एडिटर बेला सहगल की बेटी हैं. वहीं, शर्मिन के दादा ने 40 साल तक बतौर फिल्म डायरेक्टर काम किया है. शर्मिन के दादा ने अपने जीवनकाल में धर्मेंद्र, शशि कपूर, मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी जैसे सितारों के साथ काम किया है. शर्मिन ने मामा संजय लीला भंसाली की पहली और देश की सबसे बड़ी वेब-सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार में काम किया है. शर्मिन ने संजय की फिल्म गोलियों की रासलीला- राम लीला से बतौर फिल्म असिस्टेंट काम शुरू किया था. इसके बाद से वह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. बीते साल नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज  हीरामंडी- द डायमंड बाजार में उनके काम को सराहा गया था.
 

एक्ट्रेस ने रचाई बिलेनियर से शादी
बता दें, नवंबर 2023 में शर्मिन ने बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी रचाई है. अमन टोरेंट ग्रुप की एक डिविजन (टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं), जिनकी कुल संपत्ति 53,800 करोड़ रुपये है. अमन मेहता बिलेनियर बिजनेसमैन समीर मेहता के बेटे हैं. अमन भाई सुधीर मेहता संग टोरेंट ग्रुप के चीफ हैं, जिसमें टोरेंट फार्मा, टोरेंट पावर, टोरेंट केबल्स, टोरेंट गैस और टोरेंट डायग्नोस्टिक्स जैसे बिजनेस शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com