भागती दौड़ती जिंदगी के साथ अपनी स्पीड मैच करने के चक्कर में कई बार हम पेरेंट्स को चाहते हुए भी वक्त नहीं दे पाते. लेकिन इस दूरी का एहसास हमें तब होता है जब वो हमारी जिंदगी से दूर चले जाते हैं. एक ऐसी ही हार्ट टचिंग ऑस्कर स्पीच इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. यह स्पीच है अमेरिकन एक्टर और ऑस्कर विनर जे के सीमन्स की जिन्हें 'व्हिपलैश' फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था. अवॉर्ड लेते वक्त सीमन्स ने ऐसी दिल छू लेने वाली बात कही जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकती है. सीमन्स के इस वीडियो को पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो आपको जिंदगी की सीख सिखा जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही इंस्पायरिंग वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो है अमेरिकन एक्टर और ऑस्कर विनर जेके सीमन्स का. यह वीडियो उस वक्त का है जब उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था. इस वीडियो को पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने अपने ऑफिशल इंस्टा हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में इतनी गहरी बात कही गई है जो आज भागती दौड़ती जिंदगी में भाग रहे हर इंसान के न सिर्फ दिल को छू जाएगी बल्कि उन्हें अनजाने में हो रही गलती का एहसास भी कराएगी. वीडियो को शेयर करते हुए जोरा रंधावा ने कैप्शन में लिखा है' बेस्ट ऑस्कर स्पीच एवर बाय जे के सीमन्स'. आखिर इस स्पीच में साइमन ने क्या कहा है चलिए जानते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं हाथ में अवार्ड लिए हुए सीमन्स स्टेज खड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, 'अपनी मां को कॉल करो, सब लोग. मुझे बताया गया है कि मुझे अरबों लोग देख रहे हैं. तो अपनी मां को कॉल करो. अपने पिता को कॉल करो, अगर आप भाग्यशाली हैं कि आप के माता और पिता दोनों जीवित हैं. उन्हें मैसेज मत करो, ईमेल मत करो, उन्हें कॉल करके बताओ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. उन्हें धन्यवाद दें. जब तक वो आपसे बात करना चाहते हैं तब तक आप उनकी बात सुनें,' आखरी में उन्होंने अपने मॉम और डैड को थैंक्यू कर अपनी स्पीच को खत्म किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं