
भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन का नाम पूछा जाए तो शायद आप सबसे पहले कपिल शर्मा का नाम लेंगे. वो काफी पॉपुलर हैं. साथ ही अपने शो, स्टेज एक्ट्स और फिल्मों के जरिए उन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन क्या वाकई उनकी गिनती सबसे अमीर कॉमेडियन में की जा सकती है. इसका जवाब है नहीं. क्योंकि कपिल शर्मा भारत के सबसे रईस कॉमेडियन नहीं हैं. भारत के असली किंग ऑफ कॉमेडी कोई और हैं. जिन्हें रईसी के मामले में सबसे ऊपर रखा जा सकता है. इतना ही नहीं कपिल शर्मा और कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से भी इस मामले में उनसे पीछे हैं.
टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मनंदम का नाम आपने जरूर सुना होगा. ब्रह्मनंदम का नाम भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन में टॉप पर हैं. उन्होंने 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जो अपनेआप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मनी कंट्रोल के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ब्रह्मनंदम ने करियर की शुरुआत एक लेक्चरर के रूप में की थी. 1980 के दशक में उन्होंने थिएटर और मिमिक्री में हाथ आजमाया और 1985 में टीवी डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें फिल्म ऑफर हुई. 1987 में आई फिल्म अहा ना पेलांता उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.
2012 में गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉरप्ड्स ने ब्रह्मानंदम को दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले जीवित अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया. 2020 तक उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने प्रेम नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा. जो सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट्स लेने का रिकॉर्ड था.
भारत में कोई और कॉमेडियन ब्रह्मनंदम के करीब भी नहीं है. कपिल शर्मा की नेट वर्थ की बात करें तो वो 300 करोड़ बताई जाती है. ब्रह्मनंदम एक शानदार कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक शानदार स्कल्प्टर और पेंटर भी हैं. वो अक्सर अपनी बनाई पेंटिंग की तस्वीरें शेयर करते हैं और आर्ट की दुनिया में भी उनकी काफी पहचान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं