विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

इस हीरो को 8 और 13 नंबर से लगता था डर, होटल में नहीं लेता था इस नंबर का कमरा

इस एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू में अपने इस अंधविश्वास का खुलासा किया. हालांकि अब वो इससे ऊपर उठ चुके हैं.

इस हीरो को 8 और 13 नंबर से लगता था डर, होटल में नहीं लेता था इस नंबर का कमरा
इमरान हाशमी के बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी जो जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आएंगे ने हाल ही में खुलासा किया कि अपनी जिंदगी में एक समय काफी अंधविश्वासी थे. इमरान ने शेयर किया कि अपने शुरुआती दिनों में वह होटल के कमरों में चेक इन को लेकर भी काफी अलर्ट रहते थे. इमरान अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को कमरा नंबर के डिजिट्स जोड़ने को कहते थे. अगर रिजल्ट 8 या 13 होता तो इमरान उस कमरे में चेकइन करने से परहेज करते थे.

पिंकविला के साथ बातचीत में, श्रिया सरन ने इमरान के साथ अपने पिछले एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, इमरान "असल में बहुत शांत" इंसान हैं. वह किसी नंबर के लिए खासा क्रेजी रहते थे. इसके बाद इमरान ने उस समय का किस्सा बताया जब वो कुछ नंबर्स को लेकर अंधविश्वासी हुआ करते थे.

उन्होंने कहा, “मैं इस चीज को लेकर काफी पैशनेट हो गया था. आप मुझे ओसीडी भी कह सकते हैं. मुझे 8 से समस्या थी... 8 और 13 से. अपनी पूरी लाइफ में मैंने महसूस किया है कि मेरे साथ जो भी अच्छी चीजें हुई हैं उनमें से ज्यादातर 8 और 13 को हुई थीं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि 8 मेरे लिए बुरा था क्योंकि मैं अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से कहता था कि मुझे ऐसे कमरे में मत रोको जिसका नंबर ये हो या जोड़ने पर 8 या 13 बनता हो.

Indianexpress.com के साथ पहले की बातचीत में इमरान हाशमी ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की और कहा कि उन्हें अपना पहला ब्रेक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में मिला. भले ही यह फिल्म उनके फैमिली रिलेशन में आने वाले महेश भट्ट ही बना रहे थे लेकिन उन पर परफॉर्मेंस का प्रेशर था और साफ अल्टिमेटम दिया गया था कि परफॉर्म नहीं करोगे तो सीधे बाहर कर दिए जाओगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com