विज्ञापन

मां के आखिरी वक्त में साथ नहीं रहना चाहता था ये एक्टर, पहली कमाई थी 50 रुपए, आज कहलाता है सुपरस्टार, 6300 करोड़ का है नेटवर्थ 

माता-पिता के साथ दिख रहे इस बच्चे ने थियेटर में टिकट बेचने का भी काम किया. वहीं उसकी सैलरी 40 रुपए थी. लेकिन आज 6300 करोड़ का नेटवर्थ रख बॉलीवुड का बादशाह कहलाता है ये बच्चा. 

मां के आखिरी वक्त में साथ नहीं रहना चाहता था ये एक्टर, पहली कमाई थी 50 रुपए, आज कहलाता है सुपरस्टार, 6300 करोड़ का है नेटवर्थ 
This actor did not want to be with his mother: दुनियाभर में जाना जाता है ये एक्टर
नई दिल्ली:

आज पूरी दुनिया मां के लिए अपने प्यार को बयां कर रही है. मदर्स डे 2025 के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जो दूरदर्शन में फौजी बनकर ऐसा छा जाता है कि 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री लेता है और सुपरस्टार बनने की ओर अपना कदम बढ़ाता है. जबकि उसका यह सपना कुछ ही सालों में पूरा भी हो जाता है. लेकिन उसके इस सफर में माता-पिता साथ नहीं होते क्योंकि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उनका देहांत हो गया था. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार शाहरुख खान की, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. 

बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी निजी जिंदगी में कुछ बेहद जज्बाती लम्हे भी देखे हैं, जिनमें से एक माता-पिता का गुजर जाना उन्हीं लम्हों में से एक था. ये किस्सा खुद शाहरुख खान एक इंटरव्यू में बताया था, उन्होंने कहा था कि जब उनकी मां आईसीयू में एडमिट थी. उस वक्त उन्हें बड़ों ने सलाह दी कि वो दुआ करते रहें. दुआ कबूल होगी तो मां ठीक हो जाएगी. शाहरुख खान लगातार दुआ करते रहे. कुछ ही देर बाद डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें आईसीयू में जाना चाहिए. मां के पास जाने की जगह शाहरुख खान दुआ ही करते रहना चाहते थे. उन्हें लगा कि ऐसा करे तो मां ठीक होगी. लेकिन घर के लोगों ने समझाया कि आखिरी वक्त में मां के पास जाना जरूरी है. उसके बाद शाहरुख खान मां के पास गए.

आज शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. शाहरुख खान की नेटवर्थ 6300 करोड़ बताई गई है, पर क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली कमाई मात्र 50 रुपए थी, जो कि उन्होंने थिएटर में टिकट बेचने का काम किया करते थे. इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन के फौजी सीरियल में भी काम किया, जिसमें वह फौजी के रोल में नजर आए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com