
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो चुकी हैं. दोनों परिवार उदयपुर पहुंच गए हैं और वहां के माहौल में हर तरफ बस इस शादी की ही खुशबू है. शादी का वेन्यू सज कर तैयार है और अब इंतजार है तो बस उस पल का जब परिणीति चोपड़ा दुल्हन के जोड़े में आएंगी और राघव चड्ढा के गले में वरमाला डालेंगी. इस खास पल को देखने के लिए वहां दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे...इसके साक्षी बनने वालों में कुछ खास नाम मौजूद हैं. ये पॉलिटिक्स और एक्टिंग के फील्ड की हस्तियां होंगी.
परिणीति की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो खबर है कि उनके खास दोस्त मनीष मल्होत्रा इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं. खबर है कि मनीष कल यानी कि 23 सितंबर को वहां पहुंचेंगे. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से मनीष दोपहर बाद करीब 3.45 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. बता दें मनीष इस कपल की इंटिमेट सगाई सेरेमनी में भी मौजूद थे. मनीष ही वो स्पेशल वन हैं जिन्होंने परिणीति का सगाई आउटफिट और लुक डिजाइन किया था. अब शादी में आ रहे हैं तो साफ है कि वेडिंग लुक में भी मनीष मल्होत्रा का स्पेशल टच होगा.
मनीष मल्होत्रा के अलावा एक और नाम जो कन्फर्म है वो है करन जौहर...जी हां करन जौहर भी राघव-परिणीति के शादी के जश्न में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि करन 24 तारीख को ही उदयपुर पहुंचेंगे और दोनों को बधाई देंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वक्त पर इसी शादी की चर्चा है और फैन्स की नजर हर एक तस्वीर और वीडियो पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं