हिंदी सिनेमा में मल्टीस्टारर फिल्म बनने का दौर भी खूब रहा है. एक ही फिल्म में दो-तीन हीरो और उनके अपॉजिट उतनी ही हीरोइन्स लेने का ट्रेंड पुराना है. लेकिन हीरो हीरोइन चाहे जितने भी हो, फिल्म में अगर विलेन नहीं हो तो फिल्म की कहानी पूरी नहीं होती. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट और रोमांच लाने का असल काम तो विलेन ही करते आए हैं. गुजरे दौर में प्राण, जीवन जैसे कलाकारों ने निगेटिव शेड्स को हाईलाइट करने का जिम्मा संभाला हुआ था. उसके बाद कुछ ऐसे विलेन्स आए जिन्होंने इस किरदार में थोड़ा ड्रामा और गेटअप एड किया. ऐसे विलेन्स की लिस्ट में इन तीन विलेन्स का नाम जरूर शामिल किया जा सकता है. जिनकी मौजूदगी ही हीरो-हीरोइन की जिंदगी को मुश्किल बनाने का काम करती है.
विलेन की फेमस तिकड़ी
मूवीज एंड मेमोरीज नाम के ट्विटर हैंडल ने इन तीन विलेन्स की ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप कादर खान, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर को देख सकते हैं. तीनों ही खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए ट्विटर हैंडल ने सवाल किया है कि क्या आप इन तीनों का अंदाज देखकर बता सकते हैं कि ये किस मूवी की फोटो है. बता दें कि ये फोटो नसीब मूवी की है. जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे. इन सब की टक्कर थी इन खूंखार विलेन से.
3 legendary villains of Bollywood, #KaderKhan #PremChopra and #ShaktiKapoor in this film scene.
— Movies N Memories (@BombayBasanti) June 12, 2024
Can you guess this movie?#guessthemovie #bollywoodflashback pic.twitter.com/TwulSgIZmZ
नसीब का बजट और कलेक्शन
कादर खान और शक्ति कपूर ने इस फिल्म के अलावा और भी बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया. पर्दे पर एक साथ आकर डराने वाले ये विलेन जब एक साथ कॉमेडी करते थे तब दर्शकों को हंस हंस कर लोट लगाने पर मजबूर कर देते थे. फिल्म राजा बाबू इसी का एक बड़ा उदाहरण है. जिसमें तीनों एक साथ नजर आए और जमकर कॉमेडी भी की. नसीब फिल्म का बजट लगभग चार करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 14.5 करोड़ रुपये रहा था.
मिर्जापुर 3 टीजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं