विज्ञापन

42 साल पहले जीतेंद्र की मवाली के सेट पर शक्ति कपूर दो को-एक्टर से पड़े थप्पड़ ही थप्पड़, कर लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला

शक्ति कपूर ने एक बार बताया था कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्हें शूटिंग के दौरान बहुत तेज थप्पड़ पड़े थे.

42 साल पहले जीतेंद्र की मवाली के सेट पर शक्ति कपूर दो को-एक्टर से पड़े थप्पड़ ही थप्पड़, कर लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला
शक्ति कपूर ने छोड़ दिया था फिल्मों में काम करने का इरादा
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर ने विलेन का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी उन्हें बॉलीवुड के यादगार विलेन के तौर पर पहचाने जाते हैं. वो कॉमेडी के अलवा ऐसे ऐसे नेगेटिव रोल करते आए हैं कि आज भी उनकी इमेज ऐसी ही है. एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. वो एक बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आए थे. जहां पर उन्होंने बताया था कि 80 के दशक में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगातार थप्पड़ पड़े थे. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था.

लगातार पड़े थे थप्पड़
शक्ति कपूर ने कहा-  सत्ते पे सत्ता के बाद मैंने साल 1983 में मवाली नाम की एक फिल्म की थी. जब मैं फिल्म में अपना पहला शॉट दे रहा था, तब कादर खान ने मुझे जोरदार थप्पड़ मारा और मैं जमीन पर गिर गया. फिर दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने मुझे थप्पड़ मारा और मैं जमीन पर गिर गया. तीसरी बार भी ऐसा ही हुआ. मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है इसलिए मैं परेशान हो गया. के बापैया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे.

कादर खान के पैरों में गिर गए
शक्ति कपूर ने आगे कहा- मैं कादर खान के पास गया और उनसे कहा मैं आपके चरणों में गिरता हूं. प्लीज मेरी शाम की टिकट बुक कर दीजिए. मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मेरा करियर खत्म हो चुका है और मेरी अभी तक शादी भी नहीं हुई है. शक्ति ने बताया कि उन्होंने वीरू देवगन की सलाह पर ही इंडस्ट्री में बने रहने का फैसला किया.

बता दें 80 और 90 के दशक में शक्ति कपूर ने कई कॉमिक और विलेन वाले रोल किए हैं. उनका फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा है. वो अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com