एक दौर में हॉरर मूवी बनाना बेहद मशक्कत भरा काम होता था. एनिमेशन और ग्राफिक्स हेल्प ज्यादा न होने की वजह से साउंड, सीन और कुरूप चेहरों के साथ हॉरर इफेक्ट गढ़े जाते थे. ऐसी इफेक्ट के साथ गढ़ी गई एक हॉरर फिल्म थी वीराना. 35 साल पहले पर्दे पर आई ये फिल्म अपनी कोशिशों से लोगों को डराने में भी कामयाब रही और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस भी दे सकी. फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं. इन साढ़े तीन दशकों में फिल्म के कलाकारों में काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन फिल्म की चुड़ैल तब से लेकर आज तक रहस्यमयी तरीके से गायब है.
अब ऐसे दिखते हैं कलाकार
जनरल फैक्ट वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीराना फिल्म के कलाकारों के ताजा लुक शेयर किए हैं. फिल्म में हेमंत बिर्जे लीड रोल में थे. अब वो 57 साल के हो चुके हैं. उस फिल्म में वैष्णवी भी दिखाई दी थीं जो अब 48 साल की हो चुकी हैं. फिल्म में डराने वाले राजेश विवेक 2016 में ही दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं. गुलशन ग्रोवर भी इस फिल्म में नजर आए थे. वो 67 की उम्र में भी एक्टिव हैं. कुलभूषण खरबंदा अब 79 साल के हो चुके हैं. विजेंद्र घाटगे 54 साल के है. हास्य कलाकार सतीश शाह 70 की उम्र पार कर चुके हैं. रमा विज भी 71 की हो चुकी हैं. फिल्म में खूबसूरत नजर आईं शैला चड्ढा 60 की उम्र पार कर चुकी हैं.
गायब हुई चुड़ैल
फिल्म जास्मिन धुन्ना नाम की एक्ट्रेस भी नजर आई थीं. इस फिल्म में जैस्मिन ने ग्लैमर का तड़का भी लगाया था और डर का भी. इस फिल्म के जरिए जैस्मिन धुन्ना अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं थीं. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही अचानक वो गायब हो गईं. ये वीडियो शेयर करने वाले यूट्यूब चैनल ने उस वक्त की खबरों के हवाले से लिखा है कि वीराना के रिलीज होने के बाद जैस्मिन धुन्ना अंडरवर्ल्ड की नजर में आ गईं थीं. उनकी खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गई थी. फिल्म के बाद जैस्मिन धुन्ना कहीं गायब हो गईं. उसके बाद से वो कहां हैं ये कोई नहीं जानता.
"आग लगा दिया": आलिया-रणवीर से बोले पैपराजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं