विज्ञापन
Story ProgressBack

एक्टिंग से पहले क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाते थे ये 8 एक्टर, आखिरी वाला तो सचिन तेंदुलकर के साथ भी खेल चुका है मैच

ऐसे एक दो नहीं आधा दर्जन से ज्यादा सितारे हैं जो फिल्मों में आने से पहले क्रिकेटर थे. और इस फील्ड में नाम भी कमाना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जो लोग रनिंग बिटवीन द विकेट के साथ जिंदगी की भागदौड़ को अंजाम देना चाहते थे.

Read Time: 3 mins
एक्टिंग से पहले क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाते थे ये 8 एक्टर, आखिरी वाला तो सचिन तेंदुलकर के साथ भी खेल चुका है मैच
पर्दे पर आने से पहले क्रिकेट पिच पर चौके छक्के जड़ चुके हैं ये स्टार्स
नई दिल्ली:

फिल्म और क्रिकेट का नाता बहुत गहरा है. चाहे स्टेडियम में क्रिकेटर और फिल्म से जुड़े एक्टर एक्ट्रेस का याराना हो. प्यार हो और फिर शादी हो. या, फिर ऐसा कोई इत्तेफाक हो कि क्रिकेट के मैदान में बल्ला घुमाते घुमाते खिलाड़ी एक्टर ही बन जाए. ऐसे एक दो नहीं आधा दर्जन से ज्यादा सितारे हैं जो फिल्मों में आने से पहले क्रिकेटर थे. और इस फील्ड में नाम भी कमाना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जो लोग रनिंग बिटवीन द विकेट के साथ जिंदगी की भागदौड़ को अंजाम देना चाहते थे. उन्हें तकदीर शूटिंग और प्रमोशन में उलझाना चाहती थी. सो, ये सितारे भी उलझ गए. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो सितारे.

अंगद बेदी

अंगद बेदी को आपने टाइगर जिंदा है में देखा होगा. टॉल और हैंडसम अंगद बेदी पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. जो अंडर 19 टीम तक क्रिकेट भी खेले हैं. इसके बाद एक्टिंग का रुख कर लिया. एक्ट्रेस नेहा धूपिया उनकी पत्नी हैं.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले एक वीजे थे ये सभी जानते हैं. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान खुराना एक क्रिकेटर भी रहे हैं. वो अंडर 19 टीम में क्रिकेट खेल चुके हैं. 

अपारशक्ति खुराना

एक भाई को क्रिकेट का चस्का हो तो दूसरा कैसे बच सकता है. आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं. वो हरियाणा की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे.

साकिब सलीम

हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी क्रिकेटर रह चुके हैं. फिल्म 83 में वो मोहिंदर अमरनाथ के रोल में दिखाई दिए थे. वो दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं.

हार्डी संधु

एक्टर और सिंगर हार्डी संधु अंडर 19 टीम में क्रिकेट खेल चुके हैं. वो शिखर धवन के साथ मैदान में उतर चुके हैं. खास बात ये है कि सर मदन लाल ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी.. 

करण वाही

टीवी के फेवरेट होस्ट में से एक करण वाही भी दिल्ली की अंडर 19 टीम से खेल चुके हैं.

समर्थ जुरेल

बिग बॉस में हाल ही में नजर आए समर्थ जुरेल भी क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने प्रोफेशनल स्टेट लेवल क्रिकेट खेला है.

सलिल अंकोला

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले लंबे चौड़े कद के सलिल अंकोला भी क्रिकेटर थे. सलिल अंकोला ने 20 वनडे और टेस्ट मैच भी खेले हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया का यूट्यूब पर कामयाबी भरा सफर जारी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का फसल मूवी का भोजपुरी सॉन्ग 14 करोड़ के पार
एक्टिंग से पहले क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाते थे ये 8 एक्टर, आखिरी वाला तो सचिन तेंदुलकर के साथ भी खेल चुका है मैच
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Next Article
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;