विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

'रॉकी और रानी' ही नहीं रणवीर सिंह की ये 6 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मचाने वाली हैं धमाल, मेकर्स को है करोड़ों की उम्मीद

सिर्फ रॉकी और रानी की सफलता ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह की राह में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में इंतजार कर रही है. ऐसे में हम आपको बताते हैं रणवीर की 6 फिल्में जिससे आने वाले समय में मेकर्स को बड़ी उम्मीद है.

'रॉकी और रानी' ही नहीं रणवीर सिंह की ये 6 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मचाने वाली हैं धमाल, मेकर्स को है करोड़ों की उम्मीद
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों को लेकर मेकर्स को है बड़ी उम्मीद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी किसी वर्सटाइल एक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें रणवीर सिंह का नाम जरूर आता है जिन्होंने हीरो से लेकर विलेन तक के किरदार को बखूबी निभाया है. चाहे दिल्ली का हैंडसम हंक हो या पेशवा बाजीराव हर किरदार में रणवीर सिंह बखूबी फिट बैठे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में उनके किरदार को खूब पसंद किया, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने जान डाल दी. लेकिन आज हम आपको बताते हैं रणवीर सिंह की 6 अपकमिंग फिल्म जो ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो सकती हैं. 

डॉन 3

फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म डॉन के तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उसमें शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है, ऐसे में ये मेकर्स के लिए बड़ा सौदा हो सकता है. बताया जा रहा है कि डॉन-3 को 150 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया जाएगा.

अन्नियन रीमेक

2005 में आई तमिल फिल्म अन्नियन के रीमेक में भी रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है. ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जो करीब 200 करोड़ रुपए की लागत में बन सकती है. इसका निर्देशन तमिल डायरेक्टर शंकर ही करेंगे.

बैजू बावरा 

संजय लीला भंसाली की तीन फिल्में कर चुके रणवीर सिंह चौथी बार भी उनकी पसंद बने हैं. दरअसल, संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैजू बावरा में रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता है, जिस फिल्म की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

सिंबा-2 

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सिंबा टू की एंट्री भी होने वाली है. इसमें रणवीर सिंह एक बार फिर पुलिस के धांसू अंदाज में नजर आएंगे और दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करते दिखेंगे. सिंबा-2 फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बन सकती है.

शक्तिमान 

शक्तिमान हर 90 के दशक के बच्चों के दिलों में बसा हुआ है. ऐसे में रणवीर सिंह शक्तिमान मूवी पर भी काम करने वाले हैं, जो एक ग्राफिक्स बेस्ड मूवी होगी और इसे बनाने के लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का भारी भरकम खर्च आ सकता है. हालांकि, शक्तिमान फिल्म का अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

सिंघम अगेन 

सिंघम के दो पार्ट्स की सफलता के बाद रोहित शेट्टी अजय देवगन स्टारर सिंघम फिल्म को दोबारा बनाने वाले हैं, लेकिन इसमें अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह भी धांसू कैमियो रोल करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी फिल्म को करीब 100 करोड़ रुपए के बजट में बना सकते हैं.

"जेलर देखें और अपना फीडबैक दें...": पत्रकारों से रजनीकांत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com