विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

ये 6 एक्टर झेल चुके हैं रियल लाइफ हीरो बनने का दर्द, पांचवें ने तो 18 महीने तक ली थी तोड़कर रख देने वाली ट्रेनिंग

120 बहादुर रिलीज के लिए तैयार हो रही है, सबकी नजरें फरहान अख्तर पर टिकी हैं, एक ऐसा एक्टर जो हमेशा अपने गहराई भरे किरदारों के लिए जाना जाता है. इस बार उनके सामने जिम्मेदारी है मेजर शैतान सिंह की कहानी को गरिमा, जुनून और सच्चाई के साथ पेश करने की.

ये 6 एक्टर झेल चुके हैं रियल लाइफ हीरो बनने का दर्द, पांचवें ने तो 18 महीने तक ली थी तोड़कर रख देने वाली ट्रेनिंग
जब परदे पर आईं असल जिंदगी के हीरो की कहानियां
Social Media
नई दिल्ली:

एक तरफ फरहान अख्तर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 120 बहादुर में मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभाने की तैयारी कर रहे हैं. उधर दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है. रेजांग ला की लड़ाई में 120 सैनिकों की वीरता से प्रेरित इस वॉर ड्रामा में न सिर्फ फरहान की स्क्रीन पर वापसी हो रही है, बल्कि वो उन कलाकारों की कतार में एक बार फिर शामिल हो रहे हैं जिन्होंने असल जिंदगी के हीरो को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी उठाई है. किसी रियल लाइफ किरदार को परदे पर उतारना सिर्फ एक्टिंग का खेल नहीं होता. इसमें भावनाओं की गहराई, सच्ची समझ, और एक बड़ी जिम्मेदारी शामिल होती है. बीते कुछ सालों में इंडियन सिनेमा में कई ऐसे दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिले हैं, जहां एक्टर्स ने सोल्जर्स, क्रांतिकारियों, खिलाड़ियों और अनसुने हीरोज की जिंदगी को परदे पर जिंदा कर दिया.

चलिए देखते हैं अब तक के कुछ सबसे असरदार रोल और कैसे फरहान अख्तर की नई फिल्म 120 बहादुर में उनका किरदार भी इसी कड़ी का हिस्सा बनता है:

1) मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी के रूप में फरहान अख्तर - 120 बहादुर

फिल्म 120 बहादुर में फरहान अख्तर देश के सबसे वीर सपूतों में से एक मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. 1962 में रेजांग ला की लड़ाई में उन्होंने अपने साथियों के साथ आखिरी सांस तक दुश्मनों का डटकर सामना किया था. ये फिल्म उसी भूले-बिसरे अध्याय को फिर से सामने लाती है, जिसमें शौर्य और बलिदान की मिसाल छुपी है. इस किरदार को निभाने के लिए फरहान ने जिस समर्पण के साथ तैयारी की है, उसकी चर्चा अभी से हो रही है. इस फिल्म के जरिए फरहान एक नए रचनात्मक मुकाम पर पहुंच रहे हैं, जहां वो एक ऐसे असली फौजी का किरदार निभा रहे हैं, जिसने देश के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी.

2) सैम मानेकशॉ - सैम बहादुर के रूप में विक्की कौशल

विक्की कौशल ने सैम बहादुर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार बड़े दमदार तरीके से निभाया. उनका अंदाज, बोलने का तरीका और जोश बिलकुल मानेकशॉ जैसे लगा. उन्होंने दिखाया कि कैसे एक सच्चा फौजी मुश्किल हालात में भी अपने ठेठ अंदाज और हिम्मत से फैसले लेता है. विकी की एक्टिंग में ना नाटकीयता थी, ना दिखावा – बस एकदम सच्चा और दिल से किया गया काम दिखा.

3) मैरी कॉम के रूप में प्रियंका चोपड़ा - मैरी कॉम

प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम का किरदार जिस सख्ती और मेहनत से निभाया, वो काबिल-ए-तारीफ था. उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया, बल्कि मैरी कॉम की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और जीत को भी पर्दे पर सच्चाई से उतारा. उनकी एक्टिंग में एक मां, एक खिलाड़ी और एक फाइटर – तीनों का मेल साफ दिखा, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा.

4) अक्षय कुमार की कई बायोपिक

रुस्तम (जो कि के. एम. नानावटी केस से प्रेरित थी) से लेकर एयरलिफ्ट और केसरी तक, अक्षय कुमार ने कई बार हकीकत से जुड़े किरदारों को पर्दे पर जिंदा किया है. उनके रोल्स में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशन की भी गहराई नजर आती है. चाहे वो एक बहादुर अफसर हों, एक देशभक्त नागरिक या फिर एक सैनिक – अक्षय ने हर बार अपने किरदार में वो जज्बा दिखाया है, जो असल जिंदगी के हीरोज में होता है.

5) फरहान अख्तर मिल्खा सिंह के रूप में - भाग मिल्खा भाग

120 बहादुर से पहले भी फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग में हमारे देश के मशहूर धावक मिल्खा सिंह का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि लोगों को लगा जैसे खुद मिल्खा स्क्रीन पर दौड़ रहे हों. फरहान ने ना सिर्फ अपना लुक बदला, बल्कि मिल्खा की जिंदगी के दर्द, तकलीफ और जज्बे को भी दिल से महसूस किया और निभाया. यही वजह है कि ये फिल्म आज भी लोगों को मोटिवेट करती है और फरहान का ये रोल इंडियन बायोपिक्स में हमेशा याद रखा जाएगा.

6) सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कैप्टन विक्रम बत्रा के रूप में - शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाकर लोगों के दिल जीत लिए. कारगिल युद्ध के इस शहीद हीरो की बहादुरी, जज्बा और देशभक्ति को सिद्धार्थ ने बड़े ही इमोशनल और रियल तरीके से परदे पर उतारा. उनके डायलॉग्स, उनकी मुस्कान और एक सच्चे सिपाही की भावना को उन्होंने इतने दिल से निभाया कि दर्शक भावुक हो गए. "ये दिल मांगे मोर!" सिर्फ एक लाइन नहीं, एक जोश बन गया और सिद्धार्थ का ये रोल हमेशा याद रखा जाएगा.

जैसे ही 120 बहादुर रिलीज के लिए तैयार हो रही है, सबकी नजरें फरहान अख्तर पर टिकी हैं, एक ऐसा एक्टर जो हमेशा अपने गहराई भरे किरदारों के लिए जाना जाता है. इस बार उनके सामने जिम्मेदारी है मेजर शैतान सिंह की कहानी को गरिमा, जुनून और सच्चाई के साथ पेश करने की. 120 बहादुर में उनका रोल सिर्फ एक और अन्य किरदार नहीं है बल्कि ये देश की एक भूली हुई बहादुरी को सलाम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com