विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं भारत की ये 10 फिल्में, आर्टिकल 370 के आगे फेल हुई डंकी और एनिमल

पाकिस्तान की पहली पसंद कौन सी फिल्म बनी है वो जानकर तो आप हैरान होंगे ही. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डंकी या एनिमल जैसी फिल्म टॉप 5 में भी जगह नहीं बना सकी हैं. सबसे पहले जानिए पाकिस्तान को कौन सी फिल्में पसंद आ रही हैं.

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं भारत की ये 10 फिल्में, आर्टिकल 370 के आगे फेल हुई डंकी और एनिमल
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं भारत की ये 10 फिल्में
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों का शौक सिर्फ हिंदी बेल्ट के राज्यों में नहीं है. सरहद पार भी इन फिल्मों का शौक जबरदस्त है. खासतौर से पाकिस्तान में हिंदी की कुछ फिल्में बहुत पसंद की जाती है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि पाकिस्तान की जनता को वो फिल्में खास पसंद नहीं है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है या फिर ऐसी कोई फिल्म जिसमें खान कलाकारों का जलवा दिखाया हो. नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते की टॉप 10 मूवीज की लिस्ट जारी की है. जिसमें बताया है कि कौन सी फिल्मों पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी गई हैं. साथ ही ये भी बताया कि ये फिल्में कितने समय से टॉप टैन में हैं. पाकिस्तान की पहली पसंद कौन सी फिल्म बनी है वो जानकर तो आप हैरान होंगे ही. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डंकी या एनिमल जैसी फिल्म टॉप 5 में भी जगह नहीं बना सकी हैं. सबसे पहले जानिए पाकिस्तान को कौन सी फिल्में पसंद आ रही हैं.

पाकिस्तान की पसंद

पाकिस्तान को जो मूवी इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद आई है. वो मूवी है लापता लेडीज. अपनी मासूमियत और ताजगी भरे कॉन्सेप्ट के साथ आई ये मूवी पाकिस्तानी दर्शकों की भी पहली पसंद बनी है. इसके बाद दूसरे पायदान पर है शैतान मूवी. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला तीसरे नंबर पर है. इसके बाद दंगे. पांचवें नंबर पर एनिवन बट यू, छठवें पर आर्टिकल 370, सातवें नंबर पर सिटी हंटर, आठवें पर डंकी, नौवें नंबर पर रिबेल मून पार्ट टू- द स्केयर गिवर और दसवें नंबर पर पाकिस्तानी दर्शकों की पसंद बनी है मूवी एनिमल.

लगातार टॉप 10 में रहने वाली मूवी

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया कि कौन सी फिल्में लगातार टॉप 10 में बनी हुई हैं. इस लिस्ट में एनिमल टॉप पर है जो लगातार 13 हफ्तों से इस लिस्ट में है. इसके बाद आती है डंकी, जो लगातार 11 हफ्ते से टॉप 10 में बनी हुई है. अमर सिंह चमकीला लगातार 4 हफ्ते से टॉप 10 में बनी हुई है. एनीवन बट यू, आर्टिकल 370, रिबेल मून पार्ट टू लगातार तीन हफ्ते से यहां बने रहने में कामयाब हुई है. लापता लेडीज को ये मौका दो साल बाद मिला है. जबकि शैतान पहली बार टॉप 10 में आई है.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com