'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. एक सरकारी बयान के मुताबिक निर्माता विपुल शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया. बयान में कहा गया कि टीम ने ‘लव जिहाद' व धर्मांतरण को रोकने को लेकर बनाए गए कानून (विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व उसके तहत की गई कार्रवाईयों की सराहना की.
इससे पहले मंगलवार को एक बयान में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में 'कर मुक्त' करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं. वहीं फिल्म की टीम से मुलाकात के बाद बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिल्म 'द केरल स्टोरी' करने की घोषणा की. आपको बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जिसके चलते 12 मई को फिल्म 37 देशो में रिलीज होने वाली है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets the makers of the film 'The Kerala Story' in Lucknow. pic.twitter.com/pEkOJY1EIe
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इस बात से जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन का असर इन बातों पर नहीं पड़ता हुआ दिख रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है. सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म 68.86 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं दर्शकों का कहना है कि दो-तीन दिनों की कमाई के साथ फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी, जो कि द केरल स्टोरी की टीम के लिए खुशी की बात है.
पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं