विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2021

द ग्रेट खली ने शख्स को फेंककर मारी गेंद, हालत हो गई बुरी- देखें Video

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने कुछ देर पहले ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

द ग्रेट खली ने शख्स को फेंककर मारी गेंद, हालत हो गई बुरी- देखें Video
द ग्रेट खली का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो नए-नए वीडियो बनाकर फैन्स के बीच शेयर कर रहे हैं. उनके वीडियो पर लोगों के खूब फनी रिएक्शन भी आते हैं. द ग्रेट खली (The Great Khali) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक शख्स को गेंद फेंककर मारते हैं, जिससे उसे चोट लग जाती है. द ग्रेट खली को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि शख्स को इतनी तेज चोट लग जाएगी. जैसे ही उन्हें पता चला वो दौड़े-दौड़े शख्स के पास गए और उसका हाल चाल लिया.

खली (Khali) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स डंडा लेकर खड़ा था और शायद खली उसके साथ कोई गेम खेल रह हैं. लेकिन जैसे ही वो गेंद को शख्स की ओर फेंकते हैं उसे तेज चोट लग जाती है. द ग्रेट खली आनन-फानन में उसके पास पहुंचते हैं और उसका हालचाल लेते हैं. हमेशा की तरह खली ने इस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनके इस वीडियो पर भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सिलाई मशीन चलाते नजर आए थे. बता दें कि खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. वो बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ बिग बॉस में जलवा बिखेर चुके हैं. खली अमेरिका से रेसलिंग छोड़ स्वदेश इसलिए आए थे ताकि कई खली तैयार कर सकें. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आए हैं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकें. द ग्रेट खली 'गेट स्मार्ट' और 'कुश्ती' जैसी फिल्में कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com