विज्ञापन

OTT पर है फिल्म फिर भी सिनेमाघरों में खचाखच भीड़, दोबारा रिलीज हुई तो कमाई से तोड़ा तुम्बाड़ की रि रिलीज रिकॉर्ड 

21 मार्च को सिनेमाघरों में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की सालार पार्ट 1 सीजफायर दोबारा रिलीज हुई है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.

OTT पर है फिल्म फिर भी सिनेमाघरों में खचाखच भीड़, दोबारा रिलीज हुई तो कमाई से तोड़ा तुम्बाड़ की रि रिलीज रिकॉर्ड 
Salaar Part 1 : सालार पार्ट 1 सिनेमाघरों में दोबारा हुई रिलीज
नई दिल्ली:

22 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने धुआंधार कमाई दो साल पहले हासिल की थी और साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी गई थी. वहीं अब तेलुगू और कन्नड़ भाषा में हाल ही में फिल्म दो दोबारा रिलीज किया गया है, जिसके चलते फैंस का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिनेमाघरों के बाहर खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. जबकि थियेटरों के अंदर लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सड़कों पर फिल्म के बड़े बड़े पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कमाई के मामले में भी फिल्म ने तुम्बाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई सालार पार्ट 1 सीजफायर

बॉफिस ट्रैकर के मुताबिक प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने साउथ स्टेट में 1.72 करोड़ की टिकटें बेच दी हैं. जबकि तुम्बाड़ ने केवल 1.6 करोड़ की कमाई हासिल की थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बावजूद सालार ने ऑडियंस का ध्यान खींचा है.

प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के एक्शन सीन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में आने पर मजबूर कर दिया है. एडवांस सेल्स के मुताबिक 1 लाख 35 हजार 228 हजार टिकट 21 मार्च के लिए बुक हुई थीं. हालांकि सनम तेरी कसम के 4.25 करोड़ के डे 1 कलेक्शन के रिकॉर्ड को सालार नहीं तोड़ पाई है. 

गौरतलब है कि सालार पार्ट 1 सीजफायर को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन भी नजर आई थीं. फिल्म का बजट 270 करोड़ का था. जबकि वर्ल्डवाइड 618.06−700 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं सालार पार्ट 2 शौर्यांगा परवम कंफर्म हो गया है, जिसकी शूटिंग शूरू हो चुकी है. उम्मीद है कि इस साल के आखिर में फिल्म रिलीज हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: