विज्ञापन

राजेश खन्ना का वो डायहार्ड फैन, उनकी 55 साल पहले आई फिल्म देख किया था एक्टर बनने का फैसला, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित

नाम और शक्ल से विदेशी लेकिन सच्चा हिन्दुस्तानी था ये एक्टर. राजेश खन्ना के ऐसे फैन थे कि उनकी फिल्म देखकर कर लिया था एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला.

राजेश खन्ना का वो डायहार्ड फैन, उनकी 55 साल पहले आई फिल्म देख किया था एक्टर बनने का फैसला, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित
भारत में पैदा हुआ था ये अमेरिकी नागरिक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अंग्रेज कहे जाने वाले टॉम ऑल्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं. लंबी कद-काठी, बुलंद आवाज और 'प्रिंस चार्मिंग' की छवि, ऐसा ही कुछ किरदार टॉम ऑल्टर का था. 1970 से लेकर 2017 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली. अपने लुक की वजह से उन्हें ज्यादातर अंग्रेज अफसरों या विदेशी कैरेक्टर के रोल मिले. कई लोगों के लिए वह खलनायक के तौर पर सिर्फ अंग्रेज अफसर ही साबित हुए. हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, असमी, मलयाली जैसी फिल्मों ने भी टॉम अल्टर को अंग्रेज कैरेक्टर के लिए ही काम दिया. लगभग चार दशक के करियर में 100 से अधिक फिल्में करने वाले टॉम थिएटर के दिग्गजों में गिने जाते थे.

29 सितंबर, 2017 को कैंसर के चलते उनका निधन हो गया. पुण्यतिथि के मौके पर चलिए इस अभिनेता के कुछ अनकहे पहलुओं को याद करें. टॉम ऑल्टर शक्ल से पूरे अंग्रेज लगते थे. मगर अपने रंग रूप के विपरीत वह हिंदी बोलने के इतने अच्छे थे कि उन्हें भारत का ब्रांड एंबेसडर कहा जाता था. साथ ही उर्दू भाषा भी उनकी पहचान हुआ करती थी. टॉम साल 1980 से लेकर 1990 के दशक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे थे. वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था, जब वह क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे.

राजेश खन्ना को वो अपना आइडल मानते थे और बताया जाता है कि उन्होंने उनकी फिल्म 'आराधना' देखकर ही एक्टर बनने का फैसला किया था. टॉम ऑल्टर ने चरस फिल्म से सिनेमा में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, जिनमें क्रांति, गांधी, आशिकी, वीर-जारा, शतरंज के खिलाड़ी जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. 2008 में टॉम ऑल्टर को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IIFA 2024 Winners List: बेस्ट एक्टर बने शाहरुख खान तो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ले गईं ये अदाकारा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
राजेश खन्ना का वो डायहार्ड फैन, उनकी 55 साल पहले आई फिल्म देख किया था एक्टर बनने का फैसला, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित
अमिताभ बच्चन का करियर बनाकर राजेश खन्ना का करियर बर्बाद कर दिया, आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे... जब सुपरस्टार को सलीम खान ने दी थी चेतावनी
Next Article
अमिताभ बच्चन का करियर बनाकर राजेश खन्ना का करियर बर्बाद कर दिया, आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे... जब सुपरस्टार को सलीम खान ने दी थी चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com