विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2024

सिनेमाघरों में 20 साल बाद दोबारा रिलीज हुई सुपरस्टार तलपती की मूवी, पहले दिन कलेक्शन देख कहेंगे बॉलीवुड भी पड़ गया फीका

Ghilli Re Release Opening Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर तलपती का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है, जो कि उनकी 20 साल पुरानी फिल्म घिल्ली के दोबारा रिलीज होने के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

सिनेमाघरों में 20 साल बाद दोबारा रिलीज हुई सुपरस्टार तलपती की मूवी, पहले दिन कलेक्शन देख कहेंगे बॉलीवुड भी पड़ गया फीका
Ghilli Re Release Opening Day Collection घिल्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़े मियां छोटे मियां, मैदान, आवेशन, वर्षानगलक्कू शेषम, रोमियो, दो और दो प्यार और लव सेक्स और धोखा 2 जैसी फिल्में देखने के लिए मौजूद हैं. लेकिन हाल ही में तलपती विजय, जिन्हें साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी 20 साल पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज हुई है, जिसने ना सिर्फ नई फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ा है. बल्कि एक नया रिकॉर्ड ब्रेक किया है. वहीं थियेटरों में जश्न की तो बात ही अलग है. 

धरानी द्वारा डायरेक्ट की गई विजय, त्रिषा कृष्णन और प्रकाश राज की घिल्ली साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 8 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने ना सिर्फ 50 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था. बल्कि 200 दिनों तक सिनेमाघरों में कायम रही थी. वहीं खबरे हैं कि दोबारा रिलीज होने के साथ ही घिल्ली 10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही दिन हासिल कर चुकी है. 

सिनेट्रेक के अनुसार, 20 अप्रेल को रिलीज हो चुकी घिल्ली ने वर्ल्डवाइड प्री सेल्स के मामले में पहले ही लगभग 3 करोड़ की कमाई ओपनिंग डे से पहले ही कर ली थी. वहीं विजय जो अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 10 करोड़ की कमाई हासिल कर चुकी है. हालांकि अभी ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. बता दें, 20 अप्रेल को अन्य फिल्मों का कलेक्शन 1 से 2 करोड़ के बीच ही रहा है. 

गौरतलब है कि विजय ने राजनीति में कदम रख दिया है, जिसके बाद से फैंस का उन पर ध्यान कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. इसके चलते फैंस को उनको गोट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का इंतजार बढ़ गया है, जिसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com