विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2024

कभी डिप्रेशन में चली गई थी तेनु लेके गाने की एक्ट्रेस फिर... अब बदला लुक पहचान नहीं पाएंगे फैंस

परिवार से जुड़े कुछ कारणों के चलते अंजना सुखानी डिप्रेशन में चली गईं थीं. लेकिन नए सिरे से उन्होंने बॉलीवुड में नई शुरूआत की और उनकी तस्वीरें देखकर ये कहना आसान है कि वो पहले से ज्यादा स्मार्ट और कॉन्फिडेंस नजर आती हैं.

कभी डिप्रेशन में चली गई थी तेनु लेके गाने की एक्ट्रेस फिर... अब बदला लुक पहचान नहीं पाएंगे फैंस
अंजना सुखानी का इतना बदल गया लुक
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं. दीपिका पादुकोण भी ऐसी ही स्टार हैं जो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का शिकार हुईं और फिर उससे उभरी भी. इसी तरह कई एक्टर एक्ट्रेसेस लगातार मिलती फेल्यूर या फिर किसी निजी कारण के चलते डिप्रेशन में चले जाते हैं. ऐसे ही एक स्टार हैं अंजना सुखानी. जिनके आकर्षक चेहरे को भुला पाना मुश्किल है. परिवार से जुड़े कुछ कारणों के चलते अंजना सुखानी डिप्रेशन में चली गईं थीं. लेकिन नए सिरे से उन्होंने बॉलीवुड में नई शुरूआत की और उनकी तस्वीरें देखकर ये कहना आसान है कि वो पहले से ज्यादा स्मार्ट और कॉन्फिडेंस नजर आती हैं.

डिप्रेशन का हुईं शिकार

अंजना सुखानी तकरीबन दो साल तक डिप्रेशन का शिकार रही थीं. इसकी वजह थी उनकी मौसी और दादी. अंजना सुखानी एक इंटरव्यू में ये बता चुकी हैं कि उनकी मौसी कैंसर की शिकार हो गईं थीं. चूंकि वो अनमैरिड थीं, इसलिए उनकी देखभाल का जिम्मा अंजानी सुखानी ने ही संभाला.

इस दौरान अंजना सुखानी ने अपनी मौसी के दर्द और तकलीफ को बहुत करीब से देखा. जिनसे जूझते हुए उनकी मौत हो गई. उनकी दादी भी इस बीच नहीं रही. इस वजह से अंजना सुखानी डिप्रेशन में चली गईं. इसका अहसास उनके भाई ने करवाया और डिप्रेशन से उभरने में उनकी मदद भी की. इसके बाद अंजना सुखानी एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर एक्टिव हुईं.

दूसरी पारी की शुरुआत

डिप्रेशन के बाद पर्दे पर वापसी को अंजना सुखानी अपनी दूसरी पारी मानती है. इस दूसरी पारी की शुरुआत गुड न्यूज फिल्म से हुई. जिसमें उन्हें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. इसके अलावा वो जी 5 पर आए शो सास बहू अचार प्रायवेट लिमिटेड में भी नजर आ चुकी हैं. और अब तेजी से अपने काम में व्यस्त हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com