सौम्या जानू को सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोका गया तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को गालियां देना और उसके कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस की इस घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब तेलुगु एक्ट्रेस हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपनी जैगुआर को गलत डायरेक्शन में चला रही थी.
सौम्या जानू की पुलिसवाले से लड़ाई
तेलुगु एक्ट्रेस सौम्या जानू को एक ट्रैफिक होम गार्ड ने रोका. डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार (24 फरवरी) शाम की है. आसपास खड़े लोगों ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रैफिक होम गार्ड के साथ बद्तमीजी करती रही. यहां तक कि उसके साथ हाथापाई भी की. सौम्या ने होम गार्ड के कपड़े भी फाड़ दिए और उसका फोन भी छीन लिया.
पोर्टल के मुताबिक ट्रैफिक होम गार्ड ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. उन्होंने घटना की पूरी डिटेल दी और सौम्या जानू के बनाए वीडियो का इस्तेमाल करके सबूत पेश किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Telugu actress Sowmya Janu attacked a traffic home guard after she was stopped by the guard for driving her Jaguar car on the wrong side in Banjara Hills, Hyderabad. In the video she is admitting that she was driving in the wrong direction but still she is defending her action. pic.twitter.com/mvov3dSVMr
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 27, 2024
सौम्या जानू के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन
हैदराबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तेलुगु एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सौम्या जानू के वीडियो के साथ एक शख्स ने ट्वीट किया, "वीडियो में वह (सौम्या जानू) मान रही है कि वह गलत दिशा में गाड़ी चला रही थी लेकिन फिर भी वह अपनी की गई हरकत को ठीक कह रही है." इस पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, "सचमुच सौम्या? जैगुआर में गलत तरीके से गाड़ी चला रही हैं? इसे किसी तरह भी ठीक नहीं ठहराया जा सकता." एक ने लिखा, "कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए."
एक ने यह भी कहा, "सामान्य भारतीय मानसिकता... हर कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है, तो मुझे इसका पालन क्यों करना चाहिए? रिश्वत लेना, यातायात नियमों को तोड़ना...हर जगह एक ही कहानी है." एक ने ट्वीट किया, "यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं