विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2025

सेलेब्रिटी शेफ में तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम का झगड़ा, गुस्से में तमतमाई अर्चना बोली - मैं थूक कर...

सेलेब्रिटी शेफ पर अर्चना गौतम और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई जुबानी जंग. वीडियो देख लोग बोले ये कुकिंग शो है या बिग बॉस.

सेलेब्रिटी शेफ में तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम का झगड़ा, गुस्से में तमतमाई अर्चना बोली - मैं थूक कर...
तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम के बीच जुबानी जंग
Social Media
नई दिल्ली:

मार्केट में इस वक्त कुकिंग शो की बहार है. एक तरफ लाफ्टर शेफ चल रहा है तो दूसरी तरफ सेलेब्रिटी शेफ. अब सेलेब्रिटी शेफ है तो एंटरटेनमेंट और मसाला तो एकदम हाई ऑक्टेन होगा है. हाल में शो में एक लड़ाई भी छिड़ गई जिसे देखकर थोड़ी बिग बॉस वाली फील आ गई. क्योंकि यहां झगड़ा भी दो एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का हुआ. ये झगड़ा हुआ तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम के बीच. वहां शायद कोई टास्क था जिसमें किसीने भी अर्चना को नहीं चुना. अर्चना को इस बात का काफी बुरा लगता है.

उदास अर्चना से जब फराह खान बात करने की कोशिश करती हैं तो वो उदास होते हुए कहती हैं, बहुत बुरा लगता है जब आपके साथ ऐसा होता है. इस पर तेजस्वी कहती हैं उन्होंने भी आपको चुना नहीं था. इस पर अर्चना गुस्से में तमतमा जाती हैं और कहती हैं मैं थूका हुई नहीं चाटती तेजस्वी...इस पर मामला थोड़ा और गर्माता नजर आता है. भाषा के लेवल पर देखें ये लड़ाई वाकई में बिग बॉस की याद दिलाती है.

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

तेजस्वी और अर्चना की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे बिग बॉस से कम्पेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ये मास्टर शेफ है या बिग बॉस. एक ने लिखा, तेजस्वीर क्लासी रूप दिखाने की कोशिश कर रही हैं. सब जानते हैं आप क्या हैं तेजस्वी हमारा दिमाग ना खाएं. एक ने लिखा, तेजस्वी क्या विदेश से आई है. इतना फेक एक्सेंट क्यों? एक बोला, तेजस्वी ओवर एक्टिंग कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com