विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

ना एक्टिंग का तेज, ना डायरेक्शन का जस- जानें कैसी है कंगना रनौत की तेजस- पढ़ें मूवी रिव्यू

Tejas movie review in Hindi: जानें कैसी है कंगना रनौत की फिल्म तेजस. पढे़ं सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म का मूवी रिव्यू...

ना एक्टिंग का तेज, ना डायरेक्शन का जस- जानें कैसी है कंगना रनौत की तेजस- पढ़ें मूवी रिव्यू
Tejas movie review: जानें कैसी है कंगना रनौत की तेजस
नई दिल्ली:

Tejas review: कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने दम पर फिल्में चलाने के लिए पहचाना जाता है. अगर कंटेंट शानदार हो तो कंगना रनौत का कोई सानी नहीं. एक्टिंग में अव्वल और किरदार को परदे पर जिंदा करने के लिए पहचानी जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपना जादुई स्पर्श खो बैठी हैं. बैक टू बैक उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. किरदारों से भी वह इंसाफ नहीं कर पा रही हैं. हाल ही में वह साउथ की फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आईं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई. अब उनकी तेजस रिलीज हुई है. जानें कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू...

पहले ही दिन कंगना रनौत की फिल्म को नहीं देखने पहुंचे लोग, तेजस ने 95 फीसदी शोज हुए कैंसिल

तेजस की कहानी

तेजस की कहानी तेजस गिल की है. जो वायु सेना में पायलट है और अति उत्साही भी है. वह देश के लिए कुछ करना चाहती है और उसके लिए किसी चीज की परवाह भी नहीं करती है. तेजस पायलट बनती है और वह देश की खातिर मुश्किल से मुश्किल मिशन पर जाती है. फिल्म में इन्हीं मिशन की कहानी को दिखाया गया है और तेजस की बहादुरी को भी. लेकिन यहां गड़बड़ भी हो जाती है. पूरी फिल्म में एक हड़बड़ाहट नजर आती है और वो है कंगना रनौत को देश की खातिर मिशन पर भेजने की. इस तरह फिल्म कहानी के मोर्चे पर बेहद कमजोर है. देशभक्ति के जज्बे पर शानदार है. तेजस जैसी फिल्म बनाने के लिए जिस तरह का पैनापन कहानी में चाहिए था, वो मिसिंग है. इस तरह फिल्म की अवधि कम होने के बावजूद कहानी बांधकर नहीं रखती है और दर्शकों के साथ कनेक्शन नहीं बना पाती है.

तेजस का डायरेक्शन

तेजस का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. उन्होंने कहानी का विषय अच्छा चुना. एक्ट्रेस भी शानदार चुनीं. लेकिन वह ना तो कहानी में गहराई ला पाए, ना ही एक्ट्रेस के फुल पोटेंशियल का इस्तेमाल कर पाए और फिर टेक्नोलॉजी का दामन भी उस तरह से नहीं थाम पाए जो उनकी नैया पार लगा पाता. इस कमजोर डायरेक्शन फिल्म के पूरे जायके को बेमजा कर देता है. ऐसे में देशभक्ति का जज्बा और टॉप एक्ट्रेस का साथ होने पर भी डायरेक्टर कुछ भी आउट ऑफ द बॉक्स करने में नाकाम रहते हैं.

तेजस में एक्टिंग

एक्टिंग के मोर्चे पर तेजस में ज्यादा कहने के लिए कुछ है नहीं. अंशुल चौहान ने अच्छा काम किया है और आशीष विद्यार्थी की एक बार फिर अच्छी कोशिश रही है. अब बात करते हैं कंगना रनौत की. कंगना भी एक्टिंग के मोर्चे पर गच्चा का गई हैं. कई सीन्स में उनकी हंसी से लेकर इमोशन तक काफी सतही लगते हैं. कुल मिलाकर बॉलीवुड की एक्टिंग क्वीन  तेजस में पूरी तरह से मिसिंग नजर आती है.

तेजस वर्डिक्ट

तेजस की कहानी देशभक्ति का जज्बा समेटे है. इसमें महिलाओं की सेना में सशक्त भूमिका पर भी रोशनी डाली गई है. कहानी बहुत ही कच्ची है और ग्राफिक्स अधपके. जिन्हें देशभक्ति पर बनी फिल्में और कंगना रनौत की मूवी देखना पसंद है, वह जरूर इसे ट्राई कर सकते हैं, बाकी सब आप पर ही निर्भर करता है. 

रेटिंग: 1/5 स्टार
कलाकार: सर्वेश मेवाड़ा
कलाकार: कंगना रनौत, अंशुल चौहान और आशीष विद्यार्थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com