विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2024

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में पहली बार दिखा था खतरनाक तात्या बिच्छू, बिग बी ने निभाए थे तीन किरदार

तात्या बिच्छू कौन है? अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं. ये वो किरदार है जिसे देखकर किसी को भी दहशत हो जाए. लेकिन आप जानते हैं इस किरदार को सबसे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म में देखा गया था.

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में पहली बार दिखा था खतरनाक तात्या बिच्छू, बिग बी ने निभाए थे तीन किरदार
तात्या बिच्छू का किरदार अमिताभ बच्चन की फिल्म में पहली बार आया था नजर
नई दिल्ली:

Zapatlela Tatya Vinchu: सत्तर अस्सी के दशक में बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के नाम का डंका बचता था. एंग्री यंग मैन के स्टाइल ने लोगों को इतना इंप्रेस किया हुआ था कि वो अपने सुपरस्टार को हर रोल में पसंद करते थे. अपने फैंस को हर बार सरप्राइज करने के लिए अमिताभ बच्चन या उनकी फिल्म के मेकर्स भी कुछ न कुछ नया ट्राय करते थे. हम आज जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो मूवी भी ऐसी ही मूवी है. जिसमें अमिताभ बच्चन का ट्रिपल डोज था. इसके साथ ही तात्या बिच्छू भी पहली बार इसी मूवी में दिखाई दिया. क्या आप जानते हैं तात्या बिच्छू है कौन?

तात्या बिच्छू कौन है?

अमिताभ बच्चन की 1983 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था महान. इस फिल्म में पहली बार तात्या बिच्छू नाम की डॉल दिखाई दी थी. जो बाद में कई हॉरर मूवीज का हिस्सा भी बनी. चौकोर सा चेहरा, बड़ी सी नाक और स्ट्रेट बिखरे हुए बाल वाली ये गुड़िया मामूजी नाम से फिल्म में इंट्रड्यूज की गई थी. बाद में यही गुड़िया मराठी फिल्म झपटलेला नाम की मराठी फिल्म में दिखी. इस फिल्म में लक्ष्मीकांत बर्डे एक वेंटोलॉजिस्ट के किरदार में थे. उसके बाद इस गुड़िया को लेकर और भी बहुत सी मूवीज बनी थी.

अमिताभ बच्चन का ट्रिपल रोल

अमिताभ बच्चन ने महान फिल्म में ट्रिपल रोल अदा किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता के रोल में थे. उनके अपॉजिट थीं वहीदा रहमान जो अमिताभ बच्चन की हीरोइन भी थीं और मम्मी भी थीं क्योंकि दो बेटों के रोल में भी खुद अमिताभ बच्चन ही थे. जिनके साथ जीनत अमान और परवीन बाबी पेयर की गई थीं. उस दौर में ये फिल्म काफी हिट रही थी. दर्शकों ने अमिताभ बच्चन की फिल्म को बहुत प्यार दिया था. जिसकी कहानी कुछ ऐसी थी कि अपनी आइडेंटिटी छुपाने के लिए पापा अमिताभ बच्चन कुछ प्लान करते हैं. इस बीच बचपन में ही उनके  दोनों में से एक  बेटा बिछड़ जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com