
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जब भी सोशल मीडिया पर कोई फोटो डालती है तो उसको लेकर जोरदार रिस्पॉन्स आता है. अब करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें पूरी फैमिली नदी किनारे खड़ी नजर आ रही है. फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह विदेश की वैकेशन के दौरान की फोटो है. करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर अली खान की इस फोटो पर फैन्स खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है,'मुझे हमेशा बस इसी की जरूरत रहती है.' इस तरह करीना कपूर ने सैफ और तैमूर को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है. इस फोटो को लेकर फैन्स ने काफी दिलचस्प कमेंट किए हैं क्योंकि फोटों में उनका फोकस एकदम अलग है. फोटो के अंदर कोई तैमूर अली खान को खाना दिखाता नजर आ रहा है. इसी देखकर एक फैन ने कमेंट किया है, 'तैमूर खाने को देख रहा है.'
बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से हर कोई लंबे समय से घर में बंद है. ऐसे में सभी सितारे अपनी पुरानी फोटो शेयर कर पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद करीना, सैफ और तैमूर घूमने भी निकले थे. यही नहीं, जल्द ही पूरी फैमिली अपने नए घर में भी शिफ्ट होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं