विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

इस दिग्गज एक्ट्रेस के बर्थडे पर बचपन की Photo हुई वायरल, फैन्स के लिए पहचान पाना हो रहा है मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इस दिग्गज एक्ट्रेस के बर्थडे पर बचपन की Photo हुई वायरल, फैन्स के लिए पहचान पाना हो रहा है मुश्किल
तब्बू (Tabu) की बचपन की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) आज अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फिल्मी इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तब्बू (Tabu Birthday) को उनके 47वें जन्मदिन पर फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं. लेकिन तब्बू के जन्मदिन पर उनके बचपन की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनको पहचान पाना सभी के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. दरअसल, बर्थडे गर्ल की इस फोटो को उनकी बड़ी बहन फाराह नाज (Farah Naaz) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. बता दें, तब्बू की बड़ी बहन फाराह नाज 80 और 90 के दशक में एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 

शाहरुख खान को फैन ने दी प्राइवेट जेट लेने की सलाह, तो किंग खान बोले- तू बेच रहा है...देखें Viral Video

s395jtk


अपनी और तब्बू (Tabu) के बचपन की फोटो शेयर करते हुए फाराह नाज (Farah Naaz) ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, मेरी प्यारी बहन.' फाराह के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और तब्बू को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, तब्बू और फाराह, शबाना आजमी की भतीजी हैं.

Viral Video: मम्मी करीना पर गुस्साए तैमूर अली खान, चिल्लाकर फोटोग्राफर्स को भी लगाई फटकार...

एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'पहला पहला प्यार' से 1994 में की थी. हालांकि, तब्बू को पहचान फिल्म 'विजयपथ' से मिली, जो उसी साल रिलीज हुई थी. 'विजयपथ (Vijaypath)' के बाद तब्बू सफलता की सीढ़िया चढ़ने लगीं. उन्हें 'हकीकत', 'जीत' और 'माचीस' जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड मिला. वहीं, आखिरी बार एक्ट्रेस में तब्बू फिल्म 'भारत (Bharat)', 'अंधाधुन' और 'दे दे प्यार दे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थीं. 
 

बॉलीवुड अपडेट्स के लिए देखें Video


..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com