दर्शील सफारी हाल ही में रोमांटिक रोल में नजर आए. शॉर्ट फिल्म 'कैपिटल ए, स्मॉल ए' 17 नवंबर को अमेजन मिनी टीवी पर प्रीमियर हुई. इस फिल्म में दर्शील और रेवती पिल्लई एक युवा कपल के रोल में दिखे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में दर्शील ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने निजी जीवन में तानों का सामना किया और उन्हीं की बदौलत कैसे तारे ज़मीन पर की हिस्सा बनें. दर्शील सफारी ने कहा कि 'कैपिटल ए, स्मॉल ए' का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा स्क्रीन पर एक्ट्रेस रेवती के साथ हाइट को लेकर था.“निर्माता सोच रहे थे कि दर्शील को इतना छोटा कैसे दिखाया जाए. यह काफी तनावपूर्ण और मजेदार था.
यह फिल्म इस बात को लेकर हैं कि लोग कैसे किसी चीज को जटिल बना सकते हैं. अपनी पहली फिल्म के बाद दर्शील 10 साल की उम्र में ही लोगों की नजरों में आ गए थे. वह कहते हैं, “मैं असाधारण रूप से संवेदनशील बच्चा था. यह सब कुछ मुझे दुख देता था. जब आप एक एक्टर बन जाते हैं तो आपको शोर को म्यूट करना होता है, लेकिन सभी को नहीं. आपको यह जानने की जरूरत है कि सच क्या है. अगर वे कहते हैं कि 'दर्शील आलसी हो रहा है' तो यह सच है और मुझे इस पर काम करना होगा, लेकिन अगर वे कहते हैं कि दर्शील को एक्टिंग पसंद नहीं है, तो यह गलत है.
एक्टर ने कहा, उन्होंने अपने निजी जीवन में कई तरह के तानों का सामना किया. मेरे निजी जीवन में एक्टिंग के अलावा दूसरी कई चीजें हैं. मेरी हाइट से लेकर मेरी दांतों तक का मजाक उड़ाया गया. मुझे कहा गया, मेरे दांत 1 किलोमीटर बाहर की तरफ हैं. हालांकि इसके बाद भी मुझे फिल्म मिली और उन दांतों की वजह से मिली. जिस तरह से मैं चीजों को देखता हूं, वह सीखने वाली चीज है. बीते समय को याद करते हुए एक्टर ने कहा, इस तरह की चीजों से प्रभावित नहीं होना चाहिए.
तारे ज़मीन पर को रिलीज़ हुए 15 साल हो चुके हैं और दर्शील अब 25 साल के हो चुके हैं. तब से अब तक दर्शील ने कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्में की हैं. अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए एक्टर कहते हैं कि फिल्म उनके और उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई. मेरे दादा-दादी की उम्र के लोग मेरे सामने आए और रोए. मैं उस भावना को महसूस कर सकता हूं और इससे मुझे रोना भी आता है. मैं और बेहतर करना चाहता हूं. मैं सोचता हूं, मुझे दर्शकों को याद रखने लायक कुछ देने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं