विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2021

तापसी पन्नू ने 'लूप लपेटा' से शेयर की फोटो, बोलीं- लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है...

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को कुछ हटकर किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है. फिर वह चाहे फिल्म 'पिंक' हो या फिर 'थप्पड़'. अब वह अपनी नई फिल्म 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' के साथ तैयार हैं.

तापसी पन्नू ने 'लूप लपेटा' से शेयर की फोटो, बोलीं- लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है...
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' का फर्स्ट लुक रिलीज
नई दिल्ली:

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को कुछ हटकर किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है. फिर वह चाहे फिल्म 'पिंक' हो या फिर 'थप्पड़'. अब वह अपनी नई फिल्म 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' के साथ तैयार हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) काफी दिलचस्प अंदाज में नजर आ रही हैं. 'लूप लपेटा' एक कॉमेडी-थ्रिलर है. तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फिल्म से अपना लुक रिलीज किया है. तापसी के इस लुक पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

यह हैं Taapsee Pannu के बॉयफ्रेंड, 'थप्पड़' फेम एक्ट्रेस की शादी को लेकर कुछ ऐसी है प्लानिंग

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' को लेकर अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, 'लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से यह करना पड़ता है 'मैं यहां तक आई कैसे?' मैं भी यही सोच रही थी. मैं शिट पॉट के बारे में नहीं, जिंदगी में हुई गड़बड़ के बारे में. हाय, मैं सावी हूं और इस क्रेजी राइड के लिए तैयार हूं.' इस तरह उन्होंने फिल्म किस तरह की है, इस बात को लेकर इशारा कर दिया है. 

Tractor Rally: किसानों पर कहीं बरसे फूल तो कहीं चली लाठियां, Taapsee Pannu बोलीं- यह हमारे देश के हालात...

बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)' 1998 में रिलीज हुई जर्मन की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फ‍िल्‍म 'रन लोला रन (Run Lola Run)' का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन टॉम टाइकर ने किया था. आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी द्वारा निर्मित 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू 'मर्दानी' फेम एक्टर ताहिर राज भसीन के साथ पहली बार नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग गोवा में अपने आखिरी शेड्यूल में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com