भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बता दें, प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती थे. प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में थे. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Died) के निधन पर बॉलीवुड से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा, "मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ था."
Had the honour of meeting him, watching #Pink in his presence , followed by a very warmly hosted dinner for the entire team. Can never forget the experience, his kind words n gesture that day. You will be missed sir ???????? #PranabMukherjee https://t.co/p8nUoXcP5a
— taapsee pannu (@taapsee) August 31, 2020
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Twitter) ने आगे लिखा, "उनकी मौजूदगी में 'पिंक' देखी थी, उसके बाद पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्मजोशी के साथ डिनर का आयोजन किया गया था. उस अनुभव और उनके विनम्र शब्दों और व्यवहार को कभी भुला नहीं सकती. आपकी बहुत याद आएगी सर.
बता दें कि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती के दौरान की गई जांच में उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी. बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया. अस्पताल की ओर से बताया गया था कि उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं