आर्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जियो सिनेमा पर अपनी नई सीरीज ताली लेकर लौटी हैं, जो 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का इस सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है. जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं ट्विटर पर सीरीज के सीन शेयर कर एक्ट्रेस को गौरी के रोल में सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं, जो कि एक ट्रांस वूमन है.
ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, गौरी का दमदार डायलॉग, 'मां होना कोई जेंडर नहीं, बस फीलिंग है,' ने अंदर तक घर कर दिया. श्रीगौरीएस द्वारा समानता के लिए उनकी अटूट लड़ाई में पावरपैक परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है.
Gauri's powerful dialogue, 'Maa hona koi gender nahi, bas feeling ha ,' struck a chord within. Admirable strength shown by @ShreegauriS in her unwavering battle for equality, especially for the transgender community post #Taali. 🙌🌟 #TaaliOnJioCinema pic.twitter.com/Lnc5hlYUqM
— Sachin Chaudhary (@Tweets_Sachin1) August 15, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट सीरीज देखने के लिए तारली अच्छा ऑप्शन है. सुपर्ब एक्टिंग के साथ मुझे मैसेज मिला, इस देश में अब यशोदा की जरुरत ज्यादा है. सुष्मिता सेन के लिए रिस्पेक्ट है.
@thesushmitasen #Taali best series to watch on independence day superb acting msg frm film i got is "is desh me ab yashoda ki jarurat zyada h" thank you #SushmitaSen for this. #respect 🙏
— ASHU GAHLOT (@Ashugahlot) August 15, 2023
इसके अलावा फैंस ने अपनी सोच बदलने की बात भी शेयर करते हुए सुष्मिता सेन से वादा किया, ''मैं वादा करता हूं कि आज से मैं सिग्नल पर अपनी कार की खिड़की नहीं खोलूंगा लेकिन पूछूंगा कैसी हैं.
@thesushmitasen i promise from today I won't roll up my car window at the signal but ask #KaisiHain . #Taali #TaaliOnJioCinema . What a show.
— Pratiik Senn (@pratsen954) August 15, 2023
गौरतलब है कि ताली में सुष्मिता सेन ट्रांस महिला श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो कि वास्तविक जीवन की कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत पर आधारित एक ट्रांसवुमन की कहानी है, जिनका साहसी परिवर्तन और उसके कारण उनके साथ हुए भेदभाव को दर्शाता है.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं