विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

दिल दहला देने वाले लव ट्रैंगल पर आधारित है टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां,' जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज 

टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना कचियां कचियां हुआ रिलीज हो गई है. इसे जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरिली आवाज से सजाया है.

दिल दहला देने वाले लव ट्रैंगल पर आधारित है टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां,' जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज 
टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां रिलीज
नई दिल्ली:

टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना कचियां कचियां हुआ रिलीज हो गई है. इसे जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरिली आवाज से सजाया है. इस गाने में करण मेहरा, इहाना ढिल्लो और अमरदीप फोगट नजर आ रहे हैं. इस दिल छू लेने वाले गाने को टैलेंटेड नवजीत बुट्टर ने डायरेक्ट किया है. यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दें, यह सोलफुल ट्रैक तीन लोगों के सफर को दर्शाएगा जो एक लव ट्रायंगल में हैं.  

टी-सीरीज़ के हेड भूषण कुमार कहते हैं, "जुबिन नौटियाल की सोलफुल आवाज़ और कुमार के खूबसूरत लिरिक्स निश्चित रूप पसंद किया जाएगा. इतना ही नहीं यह गाना एक विजुअल ट्रीट भी है. वहीं जुबिन नौटियाल कहते हैं, "भूषणजी के साथ सहयोग करना हमेशा अच्छा होता है. उनके द्वारा निर्मित ट्रैक में हमेशा एक बेहतरीन कहानी होती है, एक ऐसा राग जो आसानी से जुड़ जाता है और खूबसूरत गाने होते हैं. कचियां कचियां मेरे लिए रिकॉर्ड करने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प गाना था और वीडियो के साथ फाइनल आउटकम देखने के बाद, मैं इस नंबर का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं."

करण मेहरा कहते हैं, "यह गाना लिस्नर्स को अलग-अलग भावनाओं की जर्नी पर ले जाता है, जब कोई प्यार में होता है और मैं इस सोलफुल ट्रैक के लिए इहाना के साथ एक बार फिर से जुड़कर खुश हूं" वहीं इहाना ढिल्लो इस गाने को लेकर कहती हैं, 'कचियां कचियां' में एक दिल दहला देने वाली भरोसेमंद प्रेम कहानी सामने आती है."भूषण कुमार की टी-सीरीज़ का लेटेस्ट गाना कचियां कचियां YOU TUBE चैनल पर उपलब्ध है.  

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: