अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) कब्जा करते नजर आ रहे हैं. काबुल में हालात यह हैं कि राष्ट्रपति भवन तक तालिबानी पहुंच चुके हैं. ऐसे में हजारों लोगों की संख्या में लोग देश छोड़ने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. सोमवार की सुबह काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अफगानिस्तान (Afghanistan Taliban Crisis) में लोगों के बीच हंगामा होने लगा. जिसके बाद अमेरिकी फैज ने हवाई गोलियां दागीं. सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों का भी यह दृश्य देखकर दिल दहल गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और डायरेक्टर संगीत शिवन ने ट्वीट किए हैं.
???????????? https://t.co/m8RMNoTlqd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने एक वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें काबुल के लोगों की जद्दोजहद देखकर उन्होंने टूटे हए दिल का इमोजी बनाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काबुल एयरपोर्ट पर हजारों का हुजूम जमा हो गया है. वहीं एयरपोर्ट अधिकारी लोगों से बाहर निकलने की गुजारिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
It is :( Can't the #WORLD do anything about this? Is the #WORLD so powerless? How long can the #WORLD remain a silent spectator? https://t.co/iMsvBRJkZ9
— Sangeeth Sivan (@sangeethsivan) August 16, 2021
भारत के कई नागरिकों को एयर इंडिया के जरिए निकाला गया
आपको बता दें कि भारत ने रविवार को काबुल से तमाम भारतीयों को एयर इंडिया फ्लाइट के जरिए से बाहर निकाला है. इसके साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार इंतजाम कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका के गृह मंत्री ने भी बयान जारी किया है कि अफगान और दूसरे अंतरराष्ट्रीय नागरिक जो निकलना चाहते हैं. उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan Taliban Crisis) से निकलने दिया जाए, साथ ही उन्होंने बॉर्डर को भी खुले रखने की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं