विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

स्वरा भास्कर बनीं मां, 23 सितंबर को दिया बेटी को जन्म, आज तस्वीरों के साथ बताया क्या रखा है नाम

स्वरा भास्कर की सोशल मीडिया पोस्ट पर बधाइयों की लाइन लग गई है. नीना गुप्ता ने स्वरा को बधाई दी. जीशान आयूब ने कई सारे हार्ट आइकन के साथ स्वरा और फहद को बधाई दी.

स्वरा भास्कर बनीं मां, 23 सितंबर को दिया बेटी को जन्म, आज तस्वीरों के साथ बताया क्या रखा है नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मां बन चुकी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया और लिटिल बेबी गर्ल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज शेयर की. स्वरा ने पांच तस्वीरें शेयर कीं. किसी तस्वीर में वो पति फहद के साथ बच्ची को संभालते दिख रही हैं तो कहीं बच्ची उनकी गोद में सोती दिख रही है. एक तस्वीर में तो नए नए पापा बने फहद भी बच्ची को संभालते नजर आए. दोनों के चेहरे की खुशी कुछ अलग ही तरह की है. ये तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, एक दुआ जो कबूल हो गई...हमारी बेबी गर्ल राबिया का जन्म 23 सितंबर को हुआ था. हम बेहद शुक्रगुजार हैं भगवान के और हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है.

स्वरा की इस तस्वीर पर बधाइयों की लाइन लग गई है. नीना गुप्ता ने स्वरा को बधाई दी. जीशान आयूब ने कई सारे हार्ट आइकन के साथ स्वरा और फहद को बधाई दी. पार्वथी, टिस्का चोपड़ा, गुनीत मोंगा समेत समेत तमाम लोगों ने स्वरा को बधाई और प्यार दिया. बता दें कि जब से स्वरा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी उनके परिवार में एक अलग ही खुशी का माहौल था. अब ये खुशी सबके चेहरों पर नजर आ रही है.

दिशा परमार के घर भी आई बेबी गर्ल

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी हाल में बेबी गर्ल को वेलकम किया. दिशा अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और घर लौट आ हैं. अब दिशा और स्वरा को तो तोहफा मिल चुका है. अब सबकी नजर रुबीना दिलैक पर है कि उनके घर बेबी गर्ल आती है या बेबी बॉय...जो भी हो फैन्स की दुआ यही है कि दोनों सेफ और हेल्दी रहें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com