विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

एल्विश यादव को सपोर्ट करने पर स्वरा भास्कर ने आलिया को दिखाया आईना, यूजर के पोस्ट को किया रीट्वीट, बोलीं- तुम जैसी एक्ट्रेस...

एल्विश यादव जब बिग ओटीटी 2 जीते तो आलिया भट्ट ने भी अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी. ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने एल्विश को सपोर्ट करने पर आलिया को जवाब दिया है.

एल्विश यादव को सपोर्ट करने पर स्वरा भास्कर ने आलिया को दिखाया आईना, यूजर के पोस्ट को किया रीट्वीट, बोलीं- तुम जैसी एक्ट्रेस...
स्वरा भास्कर ने यूजर के ट्वीट को किया रीट्वीट
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. एल्विश बिग बॉस की हिस्ट्री में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनके नाम ट्रॉफी आई है. एल्विश यादव के फैन्स की संख्या भी तगड़ी है. उन्हें कई फिल्मी सितारे भी पसंद करते हैं. जब एल्विश यादव बिग बॉस में आए थे, तब उन्होंने बताया था कि उन्हें आलिया भट्ट कितनी पसंद हैं. वहीं जब एल्विश यादव जीते तो आलिया भट्ट ने भी अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी. 

दरअसल, कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' नाम का एक सेशन किया था. इस सेशन में एक यूजर ने आलिया भट से एल्विश यादव के बारे में कुछ कहने को कहा था. जिस पर एक्ट्रेस ने एल्विश यादव के नाम पर लाल दिल के साथ 'सिस्टम' लिख कर जवाब दिया था. इसके बाद एल्विश ने इस स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए 'आई लव यू' रिप्लाई किया था. वहीं अब एल्विश से छत्तीस का आंकड़ा रखने वालीं स्वरा भास्कर ने एक यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया है.

स्वरा भास्कर ने रिया नाम की यूजर के पोस्ट को शेयर किया है. इस ट्वीट में लिखा है, "हेलो आलिया भट्ट, ये एल्विश यादव है, जिसकी आप तारीफ कर रही हैं. महिलाओं के प्रति उसके अत्यंत निंदनीय रवैये पर एक नजर डालें, वह किस तरह बेशर्मी से sexual harassment करते हैं. आप जैसी एक्ट्रेस इतना कैसे गिर गई". स्वरा भास्कर ने भी इस पोस्ट को शेयर कर यूजर से अपनी सहमती जताई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: