बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर जबरदस्त अंदाज में एक्टिव रहती हैं, और समसामयिक मसलों पर अपनी बेबाक राय भी रखती हैं. स्वरा भास्कर के ट्वीट वायरल होते हैं और अकसर उन्हें कई बातों को लेकर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन स्वरा भास्कर इन सबसे बेपरवाह अपनी बात कहने से नहीं चूकती हैं और ट्रोल करने वालों की भी जमकर खबर लेती हैं. स्वरा भास्कर का 'बाल दिवस' पर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इस ट्वीट के जरिये ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा है, और गाली देने को लेकर अपनी बात भी रखी है.
Bachpan ki sabsey badi learning. Ma kehti thin gali dena buri baat! Ab samajh mein aaya! Love & respect 2 all the kids out there! :) May u grow up & not become zaroorat se zyada ch**** adults. I meant “chatur” Aapne kya socha? :)
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 14, 2019
PS: Dear Trolls, yeh bhi joke tha! #ChildrensDay pic.twitter.com/WDVttGHtSh
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बाल दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखाः 'बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग. मां कहती थीं गाली देना बुरी बात! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान! आप बड़े हों और जरूरत से ज्यादा च...व्यस्क न बनें. मेरा मतलब है चतुर, आपने क्या सोचा? प्रिय ट्रोल्स, यह भी जोक था!' इस तरह स्वरा भास्कर ने एक बार फिर अपने ट्रोलर्स के साथ चुटकी ली है, और उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया है.
Basically, if I'm not involved in a #twittercontroversy once a week, assume I'm dead!!! #realisation
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 14, 2019
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) जल्द ही फिल्म 'शीर कोर्मा' के जरिए पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. इसके अलावा बता दें कि स्वरा भास्कर 'रांझणा', 'वीरे दी वेडिंग', 'प्रेम रतन धन पायो', 'द न्यू क्लासमेट', 'तनु वेड्स मनु' और 'मछली जल की रानी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं