दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एमएस धोनी पर बनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दरअसल, साल 2016 में रिलीज हुई लेजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित बायोपिक 12 मई को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है. गौरतलह है कि यह महेंद्र सिंह धोनी के भूमिका को निभाने वाले स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
डिज्नी स्टार स्टूडियोज के हेड बिक्रम दुग्गल ने एक इंटरव्यू में कहा, “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी न केवल स्टार स्टूडियोज के लिए, बल्कि दुनियाभर के इंडियन्स के लिए एक ए खास फिल्म रही है, जो हमारे सबसे सफल क्रिकेट कैप्टन की प्रेरक जर्नी को दिखाती है. फिर से रिलीज का उद्देश्य देश भर में उनके फैंस को बड़े पर्दे पर क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को फिर से जीने का एक और मौका देना है, ”
गौरतलब है कि इससे पहले धोनी ने सालों पहले फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कैसे एक बार वह फिल्म की तैयारी के दौरान सुशांत पर आपा खो बैठे थे. उन्होंने कहा था, "सुशांत एक सवाल बार-बार पूछते थे और अगर उन्हें एक जैसा ही जवाब मिलता था तो वह मानते थे कि मैं ईमानदार हूं और फिर वह अगले सवाल की ओर बढ़ते थे. शुरुआत में अपने बारे में बात करना थोड़ा अजीब था. 15 मिनट के बाद आप अपने बारे में बात करते-करते ऊब जाते हैं और मुझे लगा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, मैं जा रहा हूं" .
बता दें, धोनी की बायोपिक में काम करने वाले सुशांत के लिए यह करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं. गौरतलब है कि एक्टर का निधन 14 जून, 2020 को मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर पर हुआ.
p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं