
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून को हुआ था, और अब उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर घर पर हुई प्रार्थना सभी की फोटो शेयर की है. सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने उन्हें अंतिम विदाई भी दी है. सुशांत को लेकर उनकी बहन कीर्ति का यह मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और इसे पढ़ा भी जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिलने के लिए बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी उनके घर गए थे, और शोक-संवेदना प्रकट की थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है, 'मेरे छोटे भाई को प्यार और सकारात्मकता भरी अंतिम विदाई. उम्मीद है कि जहां भी हो हमेशा खुश रहोगे...हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे, अनंत काल तक.' इस तर श्वेता ने भाई सुशांत को अंतिम विदाई देते हुए यह इमोशनल संदेश लिखा है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर निधन हो गया था. वे 34 वर्ष के थे. पुलिस ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हैंगिंग की वजह से उनका निधन हुआ था. सुशांत के परिजनों और दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं