विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

ना बाहुबली और ना ही बॉलीवुड, 'सूर्यपुत्र कर्ण' की पहली झलक देखेंगे तो समझ जाएंगे कोई नहीं टिकेगा

Suryaputra Karna: साउथ के एक्टर और डायरेक्टर हर फिल्म के साथ कंटेंट का लेवल पर ऊपर करते जा रहे हैं. विक्रम की सूर्यपुत्र कर्ण की पहली झलक देखी तो आप भी यही कहेंगे कि मुश्किल में है बॉलीवुड और बाहुबली को तो भूल ही जाएंगे.

ना बाहुबली और ना ही बॉलीवुड, 'सूर्यपुत्र कर्ण' की पहली झलक देखेंगे तो समझ जाएंगे कोई नहीं टिकेगा
Suryaputra Karna: सूर्यपुत्र कर्ण की पहली झलक ही उड़ा डालेगी होश
नई दिल्ली:

Suryaputra Karna: साउथ के डायरेक्टर और कलाकार कुछ इस तरह के विषय और भव्यता को परदे पर पेश कर रहे हैं जिसे देखकर होश गही उड़ जाते हैं. चियान विक्रम जो हाल ही में मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 2' में में नजर आए और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को चौंका दिया, अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यपुत्र कर्ण' का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज कुछ घंटों में यूट्यूब पर इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यही नहीं, इसे देखकर दर्शक बाहुबली को भूल सकते हैं और बॉलीवुड के तो होश ही उड़ सकते हैं. 

मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर आरएस विमल ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोडक्शन 'कर्ण' के टीजर को रिलीज किया, जिसमें तमिल सुपरस्टार चियान लीड रोल में हैं. इस एपिक फिल्म का प्रोडक्शन पिछले पांच साल से अज्ञात कारणों से लटका हुआ था. ऐसे में अब इस फिल्म का टीजर देख फैंस काफी खुश हैं. विक्रम की पहली झलक देख फैंस काफी इंप्रेस भी हैं.

टीजर में दो विशाल प्रतिद्वंद्वी सेनाओं के साथ युद्ध के मैदान का एक सीक्वेंस दिखाया गया है. जिसमें पैदल सैनिक, घुड़सवार सेना और युद्ध के हाथी शामिल हैं, जो मौत से लड़ने के लिए तैयार हैं. वहां एक विशाल रथ भी है जो हमारे नायक सूर्यपुत्र कर्ण को लेकर आता है. प्रोमो में कर्ण के अप्रतिम युद्ध कौशल दिखाया गया है, जो केवल एक तीर चलाकर पूरी प्रतिद्वंद्वी सेना को संकट में डाल देता है. लुक की बात करें तो फिल्म में कर्ण का लुक अब तक की फिल्मों को शोज से काफी अलग है. फिल्म को 3डी में भी देखा जा सकेगा.

फिल्म कर्ण डायरेक्टर आरएस विमल के करियर का सबसे बड़ा प्रोडक्शन होगा. जब 2018 में फिल्म की घोषणा की गई थी, तो निर्देशक ने अनुमान लगाया था कि इस फिल्म को बनाने में निर्माताओं को 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com