
रवि किशन बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरों में आता है, जिन्होंने अपने अनदेखे के किरदार से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले से ही वह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्हें भोजपुरी फिल्मों का शाहरुख खान भी कहा जाता है. लेकिन हाल ही में एक्टर रवि किशन ने बताया कि कामयाबी के बीच उनमें एटिट्यूड आ गया था और वह थोड़े क्रेजी हो गए थे. हालांकि उनके पिता और दो भाईयों के निधन के बाद उनमें काफी बदलाव आ गया है.
राज शमानी के पॉडकास्ट में एक्टर राजनेता ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कॉन्ट्रोवर्शियल शो (बिग बॉस) में हिस्सा लेने के लिए कहा क्योंकि वह अपनी सफलता के कारण अप्रिय हो रहे थे. रवि किशन ने बताया कि 90 के दशक की उनकी सभी भोजपुरी फिल्में सिल्वर जुबली साबित हुई. वहीं 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली. इसके चलते उन्हें काफी सफलता हासिल हुई और वह थोड़ा क्रेजी बिहेव करने लगे.
एक्टर ने कहा, मैं थोड़ा पागल हो गया था. मेरी सभी फिल्में सिल्वर जुबली थीं. मूवी सिनेमाघरों में कई हफ्तों तक रही. मेरी सभी फिल्में 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में रहती थीं. तो इसके कारण मैं थोड़ा क्रेजी हो गया. हमको लगता था काट ले किसीको. और उस समय मेरी वाइफ ने मुझे बिग बॉस में 3 महीने के लिए भेज दिया और बंद करवा दिया. एक्टर ने आगे पता कि उनके पिता और दो जवान भाईयों का निधन हो गया, जिसके बा उनकी जिंदगी में बदलाव आया. रवि किशन ने कहा, पापा चले गए. तेवर चला गया.
गौरतलब है कि रवि किशन डाकू महाराज से लेकर लापता लेडीज जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वहीं अब वह अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाले हैं, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं