बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने इवेंट्स की जानकारी लगातार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) ने अब अपनी आगामी फिल्म 'शीरो' (Shero) का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर में सनी आंखों में गुस्सा भरी नजर आ रही हैं. सनी लियोन (Sunny Leone Photo) का यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और साथ ही उनके एक्सप्रेशन की तारीफ हो रही है.
सनी लियोन (Sunny Leone) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'शीरो' (Shero) के पोस्टर को शेयर कर लिखा: "बदला ही मेरी जिंदगी है. मेरी पहली तमिल फिल्म 'शीरो' के फर्स्ट लुक को दिखा रही हूं." सनी लियोन की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा बार लाइक्स किया जा चुका है. सनी की यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है. जिसे 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
सनी लियोन (Sunny Leone) जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन वेब सीरीज 'अनामिका' में भी नजर आने वाली हैं. साथ ही वो हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में दिखाई देंगी. बता दें कि सनी लियोन की लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद बढ़ती चली गई. इंस्टाग्राम पर उन्हें 47.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं